मानसून अपडेट! मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
रविवार, 23 जुलाई 2017 (08:44 IST)
भोपाल। पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से एक दर्जन स्थानों पर भारी वर्षा होने चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। साथ ही राज्य के आधा दर्जन स्थानों पर लगातार बारिश होने की वजह से अलर्ट जारी किया गया है।
 
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश के पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, नीमच, मंदसौर, धार, उज्जैन, इंदौर सहित होशंगाबाद, बैतूल और रायसेन में कहीं-कहीं अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
 
वैज्ञानिकों ने कहा है कि लगातार तेज बारिश होने की आंशका के मद्देनजर मंदसौर, होशंगाबाद, देवास, भोपाल, कटनी और सीहोर जिले में अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के झाबुआ बड़वानी, खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, सीधी, सिंगरौली, सागर, दमोह और टीकमगढ़ जिले में अधिकांश स्थानों पर बारिश अथवा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
 
प्रदेश के झाबुआ जिले में सावन का महीना प्रारंभ होने के साथ बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 12 दिनों से रुक रुककर हो रही है। बारिश के चलते यहां की सभी नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। लगातार बारिश के कारण पानी अब लोगों के घरों में घुसने लगा है। वहीं जगह जगह जल जमाव की स्थिति बनने लगी है। जिले भर में हरियाली छा गई है और मौसम सुहावना हो गया है। मौसम में भी ठंडक घुलने लगी है।
 
राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में आने वाले रीवा और सतना जिले में भी कई जगहों पर मध्यम बारिश हुई। इसके साथ पन्ना जिले में दोपहर के समय तीन घंटे तक अच्छी बारिश होने की खबर है। साथ अलीराजपुर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और सीहोर जिले में रिमझिम वर्षा हुई। बड़वानी और बैतूल जिले में भी कई जगहों पर मामूली बारिश हुई।
 
इंदौर जिले में भी करीब डेढ़ घंटे तक अच्छी वर्षा हुई। राज्य के अनेक स्थानों पर आसमान में बादलों का जमघट बना रहा। टीकमगढ़ और शिवपुरी जिले में कई जगहों पर बारिश हुई।
 
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर, जबलपुर, इंदौर, भोपाल, चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, ग्वालियर, शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा शेष संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है।
 
रतलाम, कन्नौद में 7, ब्यावरा, अलीराजपुर व उज्जैन में 5, झाबुआ, बुदनी, राजगढख् गंजबसौदा, श्योपुरकलां, दमोह में 4, अजयगढ, बालाघाट, बक्सवाहा, पन्ना, मलाजखंड, सिंगरौली, बारासिवनी में 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, कहां गिरेगी बर्फ?

नई दिल्ली स्टेशन पर क्यों मची भगदड़? RPF ने रिपोर्ट में किया खुलासा

GIS 2025: जीआईएस में औद्योगिक निवेश और आर्थिक विकास की संभावनाओं पर होगा मंथन

रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर क्या कहा?

LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रणवीर इलाहबादिया को फटकार, पासपोर्ट सरेंडर करने को भी कहा

अगला लेख