भोपाल में परिवहन मंत्री के निरीक्षण में खुली सिस्टम की पोल,बस में मिली कई खामियां

सीधी में बस हादसे में 51 मौतों के बाद जागा परिवहन विभाग

विकास सिंह
गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (13:14 IST)
भोपाल।सीधी में ओवरलोडिंग के चलते हादसे का शिकार हुई यात्री बस में 51 मौतों के बाद अब प्रदेश का परिवहन विभाग हरकत में नजर आ रहा है। परिवहन विभाग ने आज से पूरे प्रदेश में ओवरलोडिंग रोकने और पूरी व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त करने  के लिए विशेष चेकिंग अभियान की शुरुआत की है। भोपाल में खुद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बसों की जांच के लिए होशंगाबाद रोड पर सड़क पर उतरे तो उन्हें सच्चाई से रूबरू होना पड़ा।
 ALSO READ: सीधी में 51 मौतों के बाद जागा परिवहन विभाग,मंत्री से लेकर अफसर तक सड़क पर उतरकर करेंगे चेकिंग
होशंगाबाद रोड पर जब परिवहन मंत्री ने बसों की औचक चेकिंग शुरु की तो परिवहन व्यवस्था की पूरी पोल खुल गई है। होशंगाबाद जा रही बस में इमरजेंसी गेट पर यात्री बैठे नजर आए। इसके साथ बस में कई खामियां नजर आई। चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्री के साथ बस परिचालक के पास लाइसेंस भी नहीं मिला। इसके बाद मंत्री ने फौरन बस की जब्ती करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
ALSO READ: वेबदुनिया की खबर का बड़ा असर, सीधी बस हादसे में ओवरलोडिंग के लिए CM शिवराज ने सीधी RTO को किया सस्पेंड, MPRDC के कई अफसरों पर भी गिरी गाज
भोपाल के साथ इंदौर,ग्वालियर और जबलपुर में परिवहन विभाग के अफसर सड़क पर उतरकर चेकिंग करते हुए दिखाई दिए। भोपाल के बाहरी इलाकों में परिवहन विभाग की चेकिंग के दौरान कई स्थानों पर बसों में इमरजेंसी गेट नहीं होने का खुलासा हुआ।  

परिवहन व्यवस्था की रियल्टी चेकिंग के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि चेकिंग में जो भी बस अनफिट पाई गई है उनको जब्त किया गया है और बस संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री के सख्त तेवर के बाद अब प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत समेत पूरा विभागीय अमला सड़क पर नजर आ रहा।

परिवहन विभाग का विशेष चेकिंग अभियान में यात्री वाहनों के परमिट की वैधता,बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र, परमिट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन,क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले, भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में चलने वाली यात्री बसों की छतों पर सामान ले जाने, बीमा एवं टैक्स संबंधी प्रपत्रों की जांच की जाएगी। चेकिंग अभियान में कागजातों में कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
सीधी बस हादसे में तेज रफ्तार भी एक बड़ा कारण सामने आ रही है। इसके लिए अब यात्री बसों में स्पीड गवर्नर लगाए जाने के नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुताबिक यात्री वाहनों के दुर्घटना की एक वजह इनका तेज रफ्तार से चलना भी है। इसलिए अब चैकिंग के दौरान अधिकारी स्पीड गवर्नर लगे हैं या नहीं, इसको भी चेक करेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

Noida: युवती का अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला, मुकदमा दर्ज

UP: पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी

LIVE: गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में माओवादियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख