नाबालिग से शादी करने वाला 51 वर्षीय सरपंच बर्खास्‍त

Webdunia
गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (23:27 IST)
मुरैना (मध्यप्रदेश)। मुरैना जिले की बहरार जागीर पंचायत के शादीशुदा सरपंच जगन्नाथ मावई (51) को 12 वर्षीय लड़की से कथित रूप से शादी की कोशिश करने के आरोप में पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
 
 
मावई ने 11 दिसम्बर को इस नाबालिग से शादी का दिन तय किया था और शादी होने के बाद दुल्हन को हेलीकॉप्टर से अपने घर लाना चाहता था। इसके लिए उसने एक हेलीकॉप्टर भी बुक कर रखा था और मुरैना जिले के कलेक्टर से दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने के लिए अनुमति भी प्राप्त कर ली थी। उसने अपने गांव में हेलीपैड भी बना लिया था।
 
लेकिन इसी बीच एक ग्रामीण ने कलेक्टर से शिकायत की कि सरपंच मावई नाबालिग लड़की से शादी कर रहा है। इसके बाद कलेक्टर ने तुरंत मामले की जांच करवाई और शिकायत सही पाए जाने पर इस शादी को होने से रुकवाया।
 
 
मुरैना कलेक्टर भास्कर लाक्ष्यकार ने आज बताया, सरपंच जगन्नाथ मावई को 12 साल की लड़की से शादी करने के कोशिश के आरोप में पद से तीन दिन पहले बर्खास्त कर दिया गया है। उसे पंचायती राज अधिनियम, 1993 की धारा 40 के तहत हटाया गया है।
 
उन्होंने कहा, आरोपी सरपंच ने खेरा हुसैनपुर और अपने गांव बहरारा में 11 तारीख को हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति मेरे से मांगी थी, जो मैंने उसे दे भी दी थी। लेकिन जब एक ग्रामीण ने मुझसे शिकायत की कि सरपंच एक नाबालिग लड़की से शादी कर रहा है, तो मैंने इसकी जांच तहसीलदार से करवाई।
 
 
लाक्ष्यकार ने बताया, जांच में पाया गया कि सरपंच जिस लड़की से 11 दिसंबर को शादी करने वाला है, उस लड़की की उम्र 12 साल है। इसके बाद मैंने सरपंच को हेलीकॉप्टर उतारने की दी गई अनुमित तत्काल निरस्त करने के साथ-साथ इस शादी को रुकवाने के आदेश भी दिए, जिसके बाद शादी रूकवाई गई।
 
उन्होंने कहा कि लड़की के दाखिला रजिस्टर के मुताबिक, वह 12 साल की है। उसने वर्ष 2010 में कक्षा-एक में दाखिला लिया था। स्कूल के दस्तावेज के अनुसार उसका जन्म वर्ष 2005 में हुआ था।
 
 
इसी बीच, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोनिया मीणा ने बताया, सरपंच जगन्नाथ मावई के विरुद्ध हिन्दू विवाह एवं बाल विवाह अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सरपंच पद से हटाने का आदेश जारी किया गया।
 
मीणा ने कहा कि आदेश में उसे आगामी छह वर्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिए भी प्रतिबंधित किया है। उन्होंने कहा कि सरपंच जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग लड़की से शादी का प्रयास करना गंभीर मामला था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 5 साल में 1 करोड़ नौकरी देगी सरकार

राहुल का बड़ा आरोप, भाजपा के सिस्टम ने की छात्रा की हत्या, पीएम मोदी से मांगा जवाब

आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत, एम्स भुवनेश्वर में हारी जिंदगी की जंग

शुभांशु शुक्ला का आज धरती पर शुभ आगमन, 18 दिन ISS में क्या किया, कैसे रहेंगे अगले 7 दिन?

ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, शिक्षा विभाग में 1400 कर्मचारियों की छंटनी

अगला लेख