नाबालिग से शादी करने वाला 51 वर्षीय सरपंच बर्खास्‍त

Webdunia
गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (23:27 IST)
मुरैना (मध्यप्रदेश)। मुरैना जिले की बहरार जागीर पंचायत के शादीशुदा सरपंच जगन्नाथ मावई (51) को 12 वर्षीय लड़की से कथित रूप से शादी की कोशिश करने के आरोप में पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
 
 
मावई ने 11 दिसम्बर को इस नाबालिग से शादी का दिन तय किया था और शादी होने के बाद दुल्हन को हेलीकॉप्टर से अपने घर लाना चाहता था। इसके लिए उसने एक हेलीकॉप्टर भी बुक कर रखा था और मुरैना जिले के कलेक्टर से दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने के लिए अनुमति भी प्राप्त कर ली थी। उसने अपने गांव में हेलीपैड भी बना लिया था।
 
लेकिन इसी बीच एक ग्रामीण ने कलेक्टर से शिकायत की कि सरपंच मावई नाबालिग लड़की से शादी कर रहा है। इसके बाद कलेक्टर ने तुरंत मामले की जांच करवाई और शिकायत सही पाए जाने पर इस शादी को होने से रुकवाया।
 
 
मुरैना कलेक्टर भास्कर लाक्ष्यकार ने आज बताया, सरपंच जगन्नाथ मावई को 12 साल की लड़की से शादी करने के कोशिश के आरोप में पद से तीन दिन पहले बर्खास्त कर दिया गया है। उसे पंचायती राज अधिनियम, 1993 की धारा 40 के तहत हटाया गया है।
 
उन्होंने कहा, आरोपी सरपंच ने खेरा हुसैनपुर और अपने गांव बहरारा में 11 तारीख को हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति मेरे से मांगी थी, जो मैंने उसे दे भी दी थी। लेकिन जब एक ग्रामीण ने मुझसे शिकायत की कि सरपंच एक नाबालिग लड़की से शादी कर रहा है, तो मैंने इसकी जांच तहसीलदार से करवाई।
 
 
लाक्ष्यकार ने बताया, जांच में पाया गया कि सरपंच जिस लड़की से 11 दिसंबर को शादी करने वाला है, उस लड़की की उम्र 12 साल है। इसके बाद मैंने सरपंच को हेलीकॉप्टर उतारने की दी गई अनुमित तत्काल निरस्त करने के साथ-साथ इस शादी को रुकवाने के आदेश भी दिए, जिसके बाद शादी रूकवाई गई।
 
उन्होंने कहा कि लड़की के दाखिला रजिस्टर के मुताबिक, वह 12 साल की है। उसने वर्ष 2010 में कक्षा-एक में दाखिला लिया था। स्कूल के दस्तावेज के अनुसार उसका जन्म वर्ष 2005 में हुआ था।
 
 
इसी बीच, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोनिया मीणा ने बताया, सरपंच जगन्नाथ मावई के विरुद्ध हिन्दू विवाह एवं बाल विवाह अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सरपंच पद से हटाने का आदेश जारी किया गया।
 
मीणा ने कहा कि आदेश में उसे आगामी छह वर्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिए भी प्रतिबंधित किया है। उन्होंने कहा कि सरपंच जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग लड़की से शादी का प्रयास करना गंभीर मामला था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख