दुष्कर्म का वीडियो किया वायरल

Webdunia
मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (21:22 IST)
रजनीश सेठी, आगर मालवा से
 
आगर मालवा जिले में एक 18 वर्षीय दलित युवती के साथ बलात्‍कार और फिर उसका वीडियो एक अन्य महिला द्वारा वायरल किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। परिजनों के साथ थाने पंहुची युवती की रिपोर्ट पर सुसनेर पुलिस ने बलात्‍कार सहित एससी-एसटी एक्‍ट व आईटी एक्‍ट की विभिन्‍न धाराओं में आरोपी युवक और महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
 
पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुसनेर निवासी 18 वर्षीय दलित युवती 15 सितंबर को राशन की दुकान पर राशन लेने गई थी, जहां उसकी परिचित आरोपी महिला काली चाची उसे कुछ काम के बहाने से अपने घर ले गई, जहां पीड़ित युवती के मोहल्ले का रहने वाला इमरान वहां पहले से ही मौजूद था। युवती के कमरे में जाते ही आरोपी महिला ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और इमरान ने डरा धमकाकर उसके साथ बलात्‍कार किया।
इस दौरान आरोपी महिला ने उसका बाहर खिड़की से वीडियो बना लिया। घटना के बाद आरोपियों ने युवती को डरा-धमकाकर घटना के बारे में किसी को भी बताने से मना कर दिया। घटना से घबराई युवती ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। युवक ने फिर से उसके साथ बुरा काम करने के लिए दबाव बनाया। युवती के मना करने पर आरोपी महिला व युवक ने वीडियो वायरल कर दिया।
परेशान युवती ने आखिर में अपने परिजनों को इस बारे में बताया और परिजनों के साथ जाकर सुसनेर थाने में प्रकरण दर्ज कराया। युवती ने बताया कि आरोपी युवक उसके मोहल्‍ले का ही निवासी है तथा महिला भी उसकी परिचित है। आरोपी महिला का पति किसी मामले में जेल में है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सुसनेर पुलिस ने धारा 376, 342, 506, 34, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 की विभिन्न धाराओं के साथ ही आईटी एक्‍ट की धारा 67 व 67ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है़ जबकि दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने नहीं बनाया पाकिस्तान के परमाणु केंद्रों को निशाना, नहीं हुआ रेडिएशन

ब्रिटिश लेखक ने क्‍या कहा Operation Sindoor के बारे में, पश्चिमी देशों को दी ये सलाह

गंगानगर जिले के सीमावर्ती इलाके में मिला संदिग्ध ड्रोन, पुलिस जुटी जांच में

शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में बोले राहुल गांधी, निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू होने तक जारी रहेगी लड़ाई

राजस्थान CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी, स्टेडियम भी निशाने पर

अगला लेख