हरदा ब्लास्ट के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, बोले CM डॉ. मोहन यादव, मृतकों का आंकड़ा 9 तक पहुंचा,200 से अधिक घायल

विकास सिंह
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (17:03 IST)
भोपाल। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 9 लोगों की मौत की आधिकारिक तौर पर हो गई है। वहीं हादसे में 200 से अधिक लोग घायल हुए। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में मंत्रालय से घटना के राहत बचाव कार्यों पर नजर रखे है,  उन्होंने अपना छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना हृदय विदारक है। राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी।

हरदा घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए प्रधानमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए दो-दो लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परजिनों के लिए 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने  का एलान करते हुए सभी घायलों का मुफ्त में इलाज करने के निर्देश दिए है।

हरदा हादसे में  गंभीर रुप से घायलों को भोपाल के एम्स में भर्ती कराया गया है। भोपाल में हमीदिया और इंदौर में एम वाय हॉस्पिटल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। घायलों को लाने के लिए सेना की सहायता भी ली जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी घायल व्यक्ति के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप, ACS  अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड ने घटना स्थल का हवाई सर्वेक्षण किया। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के साथ  NDRF, SDRF की टीमों को लगाया गया है।

घायलों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भोपाल और मेडिकल कॉलेज इंदौर से चिकित्सकों की स्पेशल टीम हरदा भेजी गयी हैं। मेडिकल कॉलेज भोपाल में 50 बेड और एम्स भोपाल में 10 बेड दुर्घटना पीड़ित के लिये तैयारी कर रिज़र्व रखे गये हैं। घटना के बाद हरदा में भोपाल से 20 एवं अन्य ज़िलों से कुल मिलाकर 115 एम्बुलेंस भेजी गई, जिनसे इलाज के घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वहीं 3 अतिरिक्त एम्बुलेंस में बर्न संबंधी कंज्यूमेबल्स एवं दवाएँ घटना स्थल पर भेजी गई है।

वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक ली। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में बताया गया कि हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में 11 बजे तक 29.31 फीसदी मतदान, वायनाड में 27.04 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

श्रीनगर के पास ग्रेनेड हमले में घायल हुई 45 वर्षीय महिला ने श्रीनगर के अस्पताल में दम तोड़ा

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

अगला लेख