सीधी में आदिवासी पर पेशाब करने के मामले ने पकड़ा तूल, शिवराज ने कहा- रासुका लगाओ

विकास सिंह
मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (19:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर भाजपा नेता के पेशाब के वायरल वीडियो का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला सीधी जिले के भाजपा विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है। सीधी विधायक प्रेम शुक्ला ने कहा प्रवेश शुक्ला को मैं जानता हूं, लेकिन वह मेरा विधायक प्रतिनिधि नहीं है।

वायरल वीडियो दो महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ सीधी के बेहरी थाने में  329/23U /S 294,504 IPC 3(1) (r )(s )SC/ST का केस दर्ज किया गया है।
<

मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है...

मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 4, 2023 >
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सीधी जिले के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर निर्देश दिए है कि अपराधी को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाए, कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अपराधी पर एनएसए भी लगाया जाएगा।
 
कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है।
 
 आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। 
मध्यप्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है।
 मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी