सिंधिया को काले झंडे दिखाने वालों पर FIR की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

Webdunia
शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (23:00 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश का सियासी पारा तेज है। घटनाक्रम तेजी से बदलता जा रहा है। पेश है सियासी घटनाक्रम का पल-पल का अपडेट- 

- सिंधिया को काले झंडे दिखाने वालों पर एफआईआर की मांग को लेकर श्यामला हिल्स थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा।

- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा- ज्योतिरादित्य‍ सिंधिया पर हुआ हमला। शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। शिवराज सिंह ने कहा आम आदमी की बात छोड़िए पूर्व केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी गाड़ी पर पत्थर बरसाए गए।
 
 बमुश्किल ड्राइवर ने वहां से अपनी गाड़ी निकाली।
 शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इसकी एफआईआर दर्ज करवाने गए हैं। कमला पार्क और राजा भोज की स्टेचू के पास वीआईपी रोड पर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अज्ञात लोगों के द्वारा हमला करने का प्रयास किया गया।

- सियासी घमासान के बीच नई खबर सामने आ रही है। राज्यसभा के भाजपा उम्मीदवार पर नामांकन निरस्त होने का खतरा मंडरा रहा है। खबरों के मुताबिक इसके विरोध में अब न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग की गई है। मप्र से भाजपा की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में एक याचिका दायर कर अपने इस्तीफे पर शासन से तत्काल निर्णय लेने की मांग की है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए शासन को आदेश दिया है कि तत्काल इस पर निर्णय ले।

- बेंगलुरु में ठहरे मध्यप्रदेश कांग्रेस के सिंधिया खेमे के विधायकों का भोपाल आने का कार्यक्रम अंतिम क्षणों में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर रद्द हो गया। भाजपा में शामिल हुए सिंधिया के कट्टर समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बताया कि यहां भोपाल हवाई अड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ जमा हो गए थे, इसलिए सुरक्षा कारणों के चलते अंतिम क्षणों में बेंगलुरु हवाई अड्डे से भोपाल के लिए उड़ान भरने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल ये विधायक बेंगलुरु में ही हैं।
 
- भोपाल में शिवराज के घर चल रही बैठक खत्म। कांग्रेस के बागी विधायकों के भोपाल नहीं आने पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए भाजपा नेता। नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मुझे नहीं थी जानकारी की भोपाल आ रहे थे। कांग्रेस भी कह रही है फ्लोर टेस्ट होना चाहिए।
 
- विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाने वाले ट्वीट पर एफआईआर दर्ज। 
 
विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के ट्विटर से किया गया था ट्वीट
। 
सत्र को आगे बढ़ाने का ट्वीट था गलत। 
 
एनपी प्रजापति के नाम के ट्विटर का इस्तेमाल कर किया गया था। साइबर क्राइम ने दर्ज किया था मामला दर्ज।
 
-  बर्खास्त 6 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। विजयलक्ष्मी साधौ को महिला बाल विकास मंत्री, गोविंद सिंह को खाद्य नागरिक आपूर्ति, बृजेंद्र सिंह राठौर को परिवहन, सुखदेव पांसे को श्रम, जीतू पटवारी को राजस्व, कमलेश्वर पटेल को स्कूल, तरुण भनोट को स्वास्थ्य विभाग दिया गया है।
 
- राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सलाह पर मंत्रि परिषद के 6 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से परिषद से बर्खास्त कर दिया है। सरकार से जिन मंत्रियों को बर्खास्त किया गया है उनमें इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत,  महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्नसिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी हैं।
 
- आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

अगला लेख