rashifal-2026

एमपी की छात्रा का कोटा में अपहरण, सिंधिया ने की राजस्‍थान CM से बातचीत

30 लाख रुपए की फिरौती मांगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 20 मार्च 2024 (05:00 IST)
MP student kidnapped in Kota : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली एक छात्रा का राजस्थान के कोचिंग केंद्र कोटा से फिरौती के लिए कथित तौर पर अपहरण (kidnapped) किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात की। अपहरण के बाद कथित तौर पर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सिंधिया ने पीड़िता के परिवार को आश्वासन दिया कि छात्रा को अपहरणकर्ताओं से चंगुल से जल्द बचा लिया जाएगा। पीड़िता के परिवार ने कहा कि शिवपुरी जिले की रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। कोटा राजस्थान का एक शहर है, जो अपने कोचिंग सेंटर के लिए जाना जाता है।
 
केंद्रीय मंत्री के कार्यालय ने एक सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो साझा किया जिसमें सिंधिया पीड़ित परिवार की एक महिला सदस्य से बात करते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के कार्यालय द्वारा साझा किए गए एक बयान में कहा गया कि सिंधिया ने घटना को दुखद बताया। बयान में बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री शर्मा से मामले में तत्काल कार्रवाई का आदेश देने का आग्रह किया है।

ALSO READ: UP : बदायूं में दो सगे भाइयों की हत्या, मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, शहर में बवाल,
 
सिंधिया की भजन लाल शर्मा से बातचीत : सिंधिया ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बातचीत के दौरान मैंने उनसे तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। मैंने पीड़िता के पिता से भी बात की और उनकी बेटी को वापस लाने का आश्वासन दिया। जल्द ही शिवपुरी की हमारी बेटी हमारे साथ वापस आ जाएगी। इस कठिन समय में, मैं पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ा हूं। शिवपुरी गुना लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, जो सिंधिया का गृह क्षेत्र है, जहां से वह आगामी चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवार हैं।

ALSO READ: नशे का विरोध करना शिक्षक को पड़ा महंगा, हेड कांस्टेबल ने उतारा मौत के घाट
 
30 लाख रुपए की फिरौती मांगी : महिला के पिता ने पुलिस शिकायत में कहा कि उनकी पत्नी पिछले साल अगस्त में अपनी बेटी को परीक्षा की कोचिंग के लिए कोटा ले गई थी और वह विज्ञान नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक छात्रावास में रह रही थी।

ALSO READ: ED के समन के खिलाफ अरविंद केजरीवाल दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे
 
कोटा सर्कल निरीक्षक सतीश चौधरी ने मंगलवार को बताया कि शिकायत में, व्यक्ति ने दावा किया कि उसे 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है और उसकी बेटी के हाथ और पैर बंधे हुए चित्र भी मिले हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है कि पीड़िता का अपहरण कोटा से किया गया है या नहीं?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सतुआ बाबा का Magh Mela 2026 में जलवा, Ray-Ban के सनग्लासेस, काफिले में Defender और Porsche जैसी लग्जरी कारें देखकर लोग हैरान

ईरान ने दी अमेरिकी बेस पर हमले की धमकी, MEA ने कहा- भारतीय तुरंत छोड़ें देश

लंदन में पाकिस्तानी Grooming Gang का आतंक, 16 साल की बच्ची से गैंगरेप, बंधक बनाया, 200 सिखों ने छुड़वाया

दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस से कौन जाएगा राज्यसभा, दिग्गज नेताओं की खुलेगी किस्मत या नए को मिलेगा मौका?

कांग्रेस विधायक ने SC-ST विधायकों की तुलना कुत्ते से की, भाजपा ने बताया गुलामी की मानसिकता

सभी देखें

नवीनतम

Islamic Nato क्या है, Pakistan-सऊदी के सैन्य गठबंधन में तुर्की की इंट्री, भारत के लिए कितना खतरनाक

उज्जैन में 5 दिवसीय 'श्री महाकाल महोत्सव' का CM डॉ. मोहन यादव ने किया शुभारंभ

षटतिला एकादशी, मकर संक्रांति स्नान के लिए संगम में उमड़ा आस्था का ज्वार, 85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Visa Ban : ईरान से तनाव के बीच अमेरिका का बड़ा फैसला, रूस-ईरान समेत 75 देशों के लिए सभी वीजा पर लगाई रोक

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग में यूपी की मजबूत छलांग, 2316 ईवी चार्जिंग स्टेशन

अगला लेख