Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Updates : मध्यप्रदेश में झुलसाती गर्मी, नौगांव में पारा पहुंचा 49 डिग्री सेल्सियस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather Updates : मध्यप्रदेश में झुलसाती गर्मी, नौगांव में पारा पहुंचा 49 डिग्री सेल्सियस
, सोमवार, 10 जून 2019 (21:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के नौगांव में सोमवार को अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि अब तक का सर्वाधिक गर्म दिन रहा।
 
मौसम वैज्ञानिक एसके डे ने बताया कि राजस्थान से मध्यप्रदेश की ओर शुष्क हवा आ रही है जिसके चलते मध्यप्रदेश के नौगांव एवं ग्वालियर-चंबल इलाके सहित कई भाग तीव्र लू की चपेट में हैं।

सोमवार को मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान नौगांव में 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस अधिक था।
 
डे ने बताया कि इसके बाद खजुराहो में अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 47.8 डिग्री, दमोह में 47.2 डिग्री, सतना में 47.1 डिग्री, गुना में 46.8 डिग्री, रीवा में 46.6 डिग्री, राजगढ़ में 46.4 डिग्री, रायसेन में 46.2 डिग्री, शाजापुर एवं सागर में 46 डिग्री, सीधी में 45.8 डिग्री, उमरिया में 45.7 डिग्री एवं टीकमगढ़ में 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी में भोपाल में सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 44.7 डिग्री एवं इंदौर में 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले 2 दिन मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी फर्जी बैंक खाता केस में गिरफ्तार