नागदा में 25 करोड़ का नवोदय विद्यालय

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (16:44 IST)
उज्जैन। जिले की नागदा तहसील के बुरानाबाद में 25 करोड़ रुपए की लागत से जवाहर नवोदय विद्यालय का भवन बनेगा। रविवार को इसका भूमिपूजन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यंमत्री शि‍वराजसिंह चौहान ने किया।
 
नवोदय विद्यालय बुरानाबाद के निर्माण के लिए सामाजिक संस्थाओं एवं ग्रामीणों ने 32 एकड़ जमीन दान दी है। दानदाताओं को चौहान और ईरानी ने सम्मानित भी किया। 
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नागदा में आईटीआई खोला जाएगा, रतलाम-खाचरौद सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा, नागदा में डेम निर्माण के लिए सर्वे कराया जाएगा, खाचरौद में अस्पताल भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी, बुरानाबाद के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकंडरी स्कूल में किया जाएगा, यहां सामुदायिक भवन बनवाया जाएगा और नागदा विधानसभा क्षेत्र में आगामी एक वर्ष में 20 किमी सड़क़ बनाई जाएगी।
 
समारोह को संबोधित स्मृति ईरानी ने बताया कि देश के पहले ई-पुस्तकालय का निर्माण कार्य जारी है, जिसका कि लोकार्पण भी जल्द होगा। उन्होंने विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे ‘स्वयं’ पोर्टल की जानकारी भी दी। इसके माध्यम से डिप्लोमा कोर्स चलाया जाएगा और न्यूनतम शुल्क देकर छात्र सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से विभिन्न कार्यक्रमों में गणित एवं विज्ञान संकाय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने का आग्रह किया। 
 
समारोह को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत, क्षेत्रीय सांसद चिन्तामणि‍ मालवीय और राज्यसभा सदस्य सत्यनारायण जटिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री पारसचंद जैन, विधायक नागदा-खाचरौद दिलीपसिंह शेखावत, विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत व विधायक महिदपुर बहादुरसिंह चौहान भी उपस्थित थे।
 
दो चरणों में होगा निर्माण :  बुरानाबाद में 25 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय नागदा का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी द्वारा दो चरणों में कराया जाएगा। प्रथम चरण में शाला भवन, मैस, छात्रावास भवन, स्टाफ क्वार्टर एवं प्राचार्य निवास का निर्माण कार्य होगा। द्वितीय चरण में छात्रावास भवन, स्टाफ क्वार्टर, अतिथि निवास, बास्केटबॉल ग्राउंड और पानी की टंकी का निर्माण कार्य होगा।  
Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा