MP : 9वीं और 11वीं के एग्जाम के लिए नई गाइडलाइन जारी

विकास सिंह
गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (21:51 IST)
भोपाल। कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को विद्यालय से प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे। जिसे विद्यार्थी घर पर हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में अपने विद्यालय में जमा करेंगे।

1. कोविड-19 संक्रमण के कारण सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों हेतु परीक्षा की तैयारी के लिए दिनांक 9 एवं 10 अप्रैल को अध्ययन अवकाश रहेगा। अतः विद्यार्थी दिनांक 9 एवं 10 अप्रैल को शाला में उपस्थित नहीं होंगे।

2. कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा हेतु समय-सारणी जारी की गई है, किन्तु वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण जिलों में भिन्न-भिन्न परिस्थितियां होने के कारण समय सारिणी अनुसार कार्यवाही का बंधन समाप्त किया जाता है।

3. शाला प्रमुख 12 अप्रैल अथवा जिले में लॉकडाउन की स्थिति में जिस दिन भी लॉकडाउन खुले उस दिवस अपने जिले की स्थानीय परिस्थिति के अनुसार सभी प्रश्न पत्र एवं कोरी उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को एक साथ प्रदान करें। शाला में प्रश्न पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 9 से 12 बजे का रहेगा।

4. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा। यदि शिक्षक चाहे तो घर ले जाकर भी मूल्यांकन कर सकेंगे। प्राचार्य अनिवार्यतः यह सुनिश्चित करेंगे कि 30 अप्रैल तक गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विमर्श पोर्टल पर ही परीक्षा परिणाम प्रदर्शित किया जाए।

6. शासकीय शालाएं आगामी आदेश तक प्रतिदिन प्रातः 9 से 12 बजे तक खुलेगी।

7. छात्रावासों में दर्ज विद्यार्थी निकटस्थ शाला से प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त कर सकेंगे तथा उसी विद्यालय में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करेंगे। संबंधित शाला विद्यार्थियों का मूल्यांकन करके उनके अंक मूल शाला को उपलब्ध कराएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

इंडोनेशिया पर फूटा टैरिफ बम, ट्रंप ने लगाया 19 फीसदी टैक्स

क्या जयशंकर की जगह लेंगे हर्षवर्धन श्रृंगला? विदेश मंत्रालय में हलचल तेज

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

अगला लेख