उज्जैन में लगे राष्ट्रविरोधी नारे, सीएम ने जताया कड़ा विरोध, 7 गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 21 अगस्त 2021 (09:30 IST)
उज्जैन/भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के एक मोहल्ले में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद सहित राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं राष्ट्रविरोधी नारे लगने की घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

ALSO READ: रो खन्ना बोले, तालिबान रोकने में अब और भी महत्वपूर्ण है भारत-अमेरिका साझेदारी
 
मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में शुक्रवार को मीडिया से कहा कि मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि उज्जैन में जो घटना हुई है, उस पर हमने सख्त रुख अपनाया है। लोग गिरफ्तार किए गए। तालिबानी मानसिकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक देशभक्त है, अपवाद छोड़ दें तो। लेकिन जो तालिबानी मानसिकता का समर्थन करेगा या राष्ट्रविरोधी गतिविधि करने का प्रयास करेगा, उसको कुचल दिया जाएगा।

ALSO READ: पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने जैश के 3 आतंकियों को किया ढेर
 
इसी बीच उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येन्द्र शुक्ला ने शुक्रवार को फोन पर कहा कि इस सिलसिले में शुक्रवार देर रात से अब तक हमने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि भादंवि की विभिन्न धाराओं में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मुहर्रम के मौके पर गुरुवार की रात गीता कॉलोनी में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में करीब 10 लोगों ने कथित रूप से 3 बार पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। शुक्ला ने कहा कि मौके पर मौजूद पुलिस दल ने इस घटना पर कार्रवाई की।
 
यह पूछने पर कि क्या महामारी के कारण जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक जुलूस पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में यह नारेबाजी की गई है? तो इस पर एसपी ने कहा कि नहीं, ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि हमने कार्यक्रम आयोजकों से पहले ही बात कर ली थी। वे सभी मुहर्रम के मौके पर जुलूस नहीं निकालने पर सहमत थे। उन्होंने कहा कि कारणों की जांच की जा रही है। शहर के जीवाजीगंज थाने के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 124 (ए) (देशद्रोह), 153 (दंगे के लिए उकसाने हेतु) और 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस के 2 और घटकों ने अलगाववाद त्यागा : अमित शाह

पैंट में ही पॉटी कर देता था चोर, पकड़ने के लिए पुलिस ने निकाला यह रास्ता

Gold Rate Today: सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 91,000 के पार पहुंचे दाम

Saurabh Murder Case : मेरठ जेल में बंद मुस्कान और साहिल को मिला सरकारी वकील

अगला लेख