MP: सरकारी अस्पताल के शौचालय में मिला मरीज का शव, 5 कर्मचारी निलंबित

Webdunia
मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (22:26 IST)
शिवपुरी (एमपी)। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला अस्पताल के शौचालय में 40 वर्षीय एक मरीज के मृत पाए जाने के मामले में 4 सफाईकर्मियों को सेवामुक्त करने के बाद मंगलवार को 4 नर्सिंग अधिकारियों सहित 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और सिविल सर्जन एवं एक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
 
एक अधिकारी ने कहा कि देवीलाल शाक्य नाम का यह मरीज शिवपुरी जिला अस्पताल के सर्जरी वार्ड में 9 दिसंबर को पेट में दर्द की शिकायत को लेकर भर्ती हुआ था और वहां से लापता होने के 3 दिन बाद सोमवार को अस्पताल के ही सर्जरी वार्ड के शौचालय से उसका शव मिला था। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में पहले ही 4 सफाईकर्मियों को सेवामुक्त कर दिया गया है।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय शिवपुरी में 9 दिसंबर को पेट में दर्द की शिकायत को लेकर भर्ती हुआ 40 वर्षीय देवीलाल शाक्य का शव 12 दिसंबर को शल्य चिकित्सा विभाग के शौचालय में पड़ा मिला। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से भी जांच की गई है।
 
जैन ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर सर्जरी वार्ड प्रभारी व नर्सिंग अधिकारी कमला नगेशिया, 3 नर्सिंग अधिकारी मोनिका कटारे, सभ्या पवारे एवं शायला खान और वार्डबॉय सुनील योगी को निलंबित कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सर्जरी वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ. पंकज गुप्ता तथा सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जैन ने बताया कि इससे पहले सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी द्वारा 4 सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के साथ-साथ सफाई पर्यवेक्षक सहित कुछ अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : वक्फ बिल पर संसद में हंगामा, कांग्रेस बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी

ट्रंप टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों को याद आया कोरोना काल

संसद में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक क्षण

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के भावों में कोई परिवर्तन नहीं, जानें ताजा कीमतें

नितेश राणे का दावा, पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है भाजपा

अगला लेख