भोपाल में PM मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, इंदौर मंदिर हादसे पर जताया दुख

विकास सिंह
शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (16:20 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्वागत दी। प्रधानमंत्री ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्यप्रदेश की पहली  और देश की 11वीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इंदौर में मंदिर हादसे पर दुख जताते हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

रानी कमलापति स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह ट्रेन प्रोफेशनल, नौजवानों को उन्नति का अवसर उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही देश के आधुनिकतम रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के शुभारंभ करने के साथ आज यहां से वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करने का सौभाग्य भोपाल की जनता ने उन्हें दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे के इतिहास में बहुत कम ऐसा हुआ होगा कि इतने कम अंतराल पर किसी प्रधानमंत्री को किसी स्टेशन पर दोबारा आना हुआ होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत विकसित होते हुए भारत की उमंग की तस्वीर होने के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने एक परिवार को ही देश का प्रथम परिवार मानती रही और उसने देश के अन्य परिवारों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। रेलवे ने भी इसका खामियाजा उठाय़ा। प्रधानमंत्री ने रेलवे की बदहाली के लिए पहले की कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कि आजादी के बाद अगर सरकारें चाहती थी तो रेलवे का विकास हो सकता था लेकिन पहले की सरकारें तुष्टिकरण की राजनीति में जुटी थी, वहीं आज की सरकार का पहला उद्देश्य जनता की संतुष्टिकरण है।  

रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आज खास तौर पर सैंकड़ों करीब साढ़े तीन सौ बच्चों ने सफर किया। रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में शनिवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी। ट्रेन झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट में रूकेगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश सरकार का चुनावी दांव, सीधी भर्ती में महिलाओं 35 फीसदी आरक्षण

UP से बंगाल तक भारी बारिश का अलर्ट, क्या है राजस्थान में मौसम का हाल?

वीजा पर चीन का बड़ा फैसला, 74 देशों के नागरिकों को मिलेगा फायदा

ट्रंप ने 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, 2 मित्र राष्‍ट्रों पर कितने टैक्स की मार?

बागेश्वर धाम के पास बड़ा हादसा, छत गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत

अगला लेख