भोपाल में पीएम मोदी सांसदों-विधायकों से करेंगे चर्चा, केंद्र की योजनाओं को लेकर होंगे सवाल-जवाब

विकास सिंह
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (15:25 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के दो  दिन के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सांसदों और विधायकों  के साथ बैठक भी करेंगे। 23 फरवरी को छतरपुर में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद शाम को राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों से चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश में  नए भाजपा अध्यक्ष के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसदों और विधायकों  के साथ यह चर्चा सियासी रुप से काफी अहम मानी जा रही है।

सांसदों और विधायकों से चर्चा में होंगे सवाल-जवाब-राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के सांसदों और विधायकों से करीब 2 घंटे की चर्चा में उनसे केंद्र की योजनाओं के बारे में सवाल-जवाब कर सकते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक में मध्यप्रदेश बीजेपी के सभी विधायक, सांसद, राज्यसभा सांसद और प्रदेश बीजेपी के चुनिंदा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, इस तरह करीब 200 नेता ही बैठक में शामिल होंगे. बैठक के लिए कन्वेंशनल हॉल में राउंड टेबल लगाई जा रही है. इसमें एक टेबल के पास 5 नेता बैठेंगे. हॉल में कौन नेता कहां बैठेगा, इसके लिए स्थान पहले से तय किया जा रहा है। बैठक के लिए कन्वेंशनल हॉल में राउंड टेबल लगाई जा रही है. इसमें एक टेबल के पास 5 नेता बैठेंगे. हॉल में कौन नेता कहां बैठेगा, इसके लिए स्थान पहले से तय किया जा रहा है. सभी टेबल पर नेताओं के बैठने के स्थान पर नेताओं के नाम की पट्टी लगाई जाएगी।

सांसदों और विधायकों के क्षेत्र में वर्तमान में केंद्र सरकार की कौन-कौन सी योजनाएं चल  रही है और उनका लाभ कैसे उनको मिल रहा है, इसको लेकर प्रधानमंत्री सवाल-जवाब कर सकते है। इसके साथ प्रधानमंत्री प्रदेश सरकार की कुछ योजनाओं और अन्य समसामायिक विषयों पर भी पार्टी सांसदों  और विधायकों  के साथ चर्चा कर सकते है। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी सभी विधायक, सांसदों के साथ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भी डिनर भी करेंगे।
प्रधानमंत्री की सांसदों और विधायकों  से होने वाली इस चर्चा से पहले पार्टी का प्रदेश नेतृत्व विधायकों और सांसदों को सरकार की योजनाओं से अपडेट कराएगी, इसके लिए सभी सांसदों और विधायकों को शुक्रवार को भोपाल में प्रदेश मुख्यालय बुलाया गया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री 23 फरवरी को बुंदेलखंड की धरती पर धर्म एवं आध्यात्मिक केंद्र बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि 23 को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद व विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुंदेलखंड व भोपाल प्रवास के दौरान स्वागत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है। हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद व विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यकर्ताओं के लिए इससे बड़ा गर्व का कोई क्षण नहीं हो सकता।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

पहले पहलगाम पर होनी चाहिए चर्चा, फिर ऑपरेशन सिंदूर पर : CM अब्दुल्ला

सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया था Pakistan, जयशंकर ने दिया ट्रंप को झटका, PM मोदी से नहीं हुई थी कोई बात

Vivo V60 5G India Price : वीवो के धांसू स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा, जानिए क्या हैं फीचर्स

TCS में छंटनी पर केंद्र सरकार अलर्ट, कंपनी से संपर्क में है IT मंत्रालय

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

अगला लेख