PM नरेंद्र मोदी ने बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी

विकास सिंह
गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (12:10 IST)
मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखों के एलान से पहले गुरुवार को बीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना रिफाइनरी के विस्तार में 50 हजार करोड़ की लागत से लगने वाले पेट्रो केमिकल्स प्रोजेक्ट की आधार शिला रखी। खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री हैलिपेड से खुली जीप में सभा स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर जनसभा को  संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती वीरों की धरती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि  वह शिवराज सरकार का आभार करते है कि उन्होंने आप सब के बीच जाकर दर्शन करने का अवसर दिया।  

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूरी दुनिया में मोदी मंत्र गूंज रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से 4 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस ने बुंदेलखंड की हमेशा से उपेक्षा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश के लिए अभिशाप है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में अब तक का एक स्थान पर आया हुआ सबसे बड़ा निवेश है। रूपये 50 हजार करोड़ के इस निवेश के साथ ही एक लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर होंगे, जिससे 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से 2.15 लाख और शेष 2 लाख को मिलाकर 4 लाख 15 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

चुनाव में मोदी का चेहरा-मध्यप्रदेश में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के चेहरे को आगे रखकर लड़ रही है। भाजपा ने अपनी चुनावी थीम मोदी के मन में एमपी हैं और एमपी के मन में मोदी रखी हैं। भाजपा के मुताबिक नरेंद्र मोदी देश के इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो पीएम रहते हुए मध्यप्रदेश में 30 से ज्यादा बार आ चुके हैं। चुनावी साल में प्रधानमंत्री 2023 में पांच बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान की रिहाई के लिए हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर, बेगम बुशरा कर रही अगुवाई

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

LIVE: क्या फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के CM, शिंदे-पवार की भी उम्मीद बरकरार

यूपी के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो-बस की टक्‍कर में 5 लोगों की मौत

अगला लेख