MP में अपराधियों के हौसले बुलंद, सिवनी में पुलिसकर्मी की गोलीमारकर हत्या, 2 दिन में ड्यूटी के 2 जवानों की मौत

विशेष प्रतिनिधि
शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (13:11 IST)
मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। बेखौफ बदमाशो ने सिवनी में पुलिस टीम पर हमला कर एक हेड कॉस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दिया। प्रदेश में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद है कि लगातार दो दिन में दो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान अपराधियों के शिकार बन गए है।

ताजा मामला सिवनी जिले के डूंडा के बम्होडी गांव का है जहां बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से एक एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। वहीं पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले अपराधी फरार हो गया, वहीं उसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि सिवनी जिले के बम्होडी गांव में पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने गई थी। पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने चार बदमाशों को घेर लिया और तीन अपराधियों को पकड़ लिया। अपने साथियों को पुलिस की गिरफ्तर से छुड़ाने के लिए चौथे बदमाश ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़  फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें एक गोली टीम में शामिल हेड कॉस्टेबल राकेश सिंह को लगी और वह गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके बाद टीम के अन्य सदस्यों ने राकेश सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत  हो गई। वहीं पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।

बीते दो दिन में अपनी ड्यूटी निभाते दूसरे पुलिस कर्मी की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले में ड्यूटी पर तैनात ASI  की गाड़ी से रौंदा डाला था। जिले के माहुलझिर थाने में पदस्थ ASI  नरेश शर्मा ऊपर गुरुवार को बदमाश ने बोलेरो चढ़ा दी। बदमाश पेट्रोल पंप पर डीजल भराकर बिना पैसे दिए फरार हो  रहा था, जब पुलिस ने चेक प्वाइंट बोलेरो सवार बदमाश को रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने ASI पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसके बाद गंभीर रुप से घायल ASI  को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स पर लिखा था कि "छिंदवाड़ा जिले में हृदय विदारक घटना में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मध्‍यप्रदेश पुलिस के जांबाज सिपाही एएसआई नरेश शर्मा जी का दु:खद निधन पीड़ादायक है। मैं परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। वीर पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा और राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में 1 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही स्‍व. श्री शर्मा के परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मध्यप्रदेश में इस तरह का अक्षम्य अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी"।
 
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख