BJP नेताओं की अश्लील सीडी आती तो प्रदेश होता बदनाम, बोले कमलनाथ, देश-दुनिया में होती छवि खराब

विकास सिंह
गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (16:07 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी का मुद्दा कांग्रेस हर नए दिन के साथ गर्माती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पास भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी होने का दावा किया है। सतना में मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि  उनके पास भी भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी है औऱ अगर इन सीडी को सामने लाया जाता तो प्रदेश की बदनामी होती है।  

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जब हनीट्रैप मामले में जब इस प्रकार के वीडियो और सीडी सामने आए तब मैंने आला अधिकारियों से कहा कि इसमें आगे अच्छे से और प्रमाणिकता से इन्वेस्टिगेशन और जांच कीजिए। मैं नहीं चाहता था कि मध्यप्रदेश की बदनामी हो और मध्य प्रदेश की छवि देश और दुनिया के सामने खराब हो।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपने पास भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी होने का दावा किया था। नेता प्रतिपक्ष के इस दावे के बाद प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया था।

पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच जुबानी जंग पहले से चल रही है। वीडी शर्मा ने जहां नेता प्रतिपक्ष को सीडी जारी करने की चुनौती दी थी तो नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा का चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा था कि वीडी शर्मा उनके घर आ जाए तो वह सीडी दिखा देंगे। गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा को घर आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि मेरे निवास पर वीडी शर्मा आंएगे तो फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा और उनको सीडी पर दिखाऊंगा। उन्होंने सर्वाजनिक तौर पर सीडी दिखाने की बात से इंकार करते हुए आज फिर दावा किया उनके पास कई सीडी मौजूद है।

नेता प्रतिपक्ष ड़ॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि वह किसी का चरित्र हनन नहीं कर रहे है और न ही उन्होंने कभी झूठ का राजनीति करते है। वहीं उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि किसी की दम हो तो उन पर एफआईआर करके दिखाए।   

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया