BJP नेताओं की अश्लील सीडी आती तो प्रदेश होता बदनाम, बोले कमलनाथ, देश-दुनिया में होती छवि खराब

विकास सिंह
गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (16:07 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी का मुद्दा कांग्रेस हर नए दिन के साथ गर्माती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पास भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी होने का दावा किया है। सतना में मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि  उनके पास भी भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी है औऱ अगर इन सीडी को सामने लाया जाता तो प्रदेश की बदनामी होती है।  

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जब हनीट्रैप मामले में जब इस प्रकार के वीडियो और सीडी सामने आए तब मैंने आला अधिकारियों से कहा कि इसमें आगे अच्छे से और प्रमाणिकता से इन्वेस्टिगेशन और जांच कीजिए। मैं नहीं चाहता था कि मध्यप्रदेश की बदनामी हो और मध्य प्रदेश की छवि देश और दुनिया के सामने खराब हो।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपने पास भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी होने का दावा किया था। नेता प्रतिपक्ष के इस दावे के बाद प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया था।

पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच जुबानी जंग पहले से चल रही है। वीडी शर्मा ने जहां नेता प्रतिपक्ष को सीडी जारी करने की चुनौती दी थी तो नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा का चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा था कि वीडी शर्मा उनके घर आ जाए तो वह सीडी दिखा देंगे। गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा को घर आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि मेरे निवास पर वीडी शर्मा आंएगे तो फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा और उनको सीडी पर दिखाऊंगा। उन्होंने सर्वाजनिक तौर पर सीडी दिखाने की बात से इंकार करते हुए आज फिर दावा किया उनके पास कई सीडी मौजूद है।

नेता प्रतिपक्ष ड़ॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि वह किसी का चरित्र हनन नहीं कर रहे है और न ही उन्होंने कभी झूठ का राजनीति करते है। वहीं उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि किसी की दम हो तो उन पर एफआईआर करके दिखाए।   

सम्बंधित जानकारी

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख