Festival Posters

आंबेडकर जयंती पर महू आ सकते हैं राष्ट्रपति कोविंद

Webdunia
बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (14:21 IST)
इंदौर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद डॉ. भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती पर 14 अप्रैल को मध्यप्रदेश के महू में उनके स्मारक पर पहुंचकर संविधान निर्माता को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर सकते हैं। यह स्मारक नजदीकी सैन्य छावनी क्षेत्र में आंबेडकर की जन्मस्थली पर दशकभर पहले लोकार्पित किया गया था। 
 
इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) संजय दुबे ने बुधवार को बातचीत में तस्दीक की कि आंबेडकर जयंती पर महू में राष्ट्रपति का दौरा संभावित है। इस दौरान वे आंबेडकर स्मारक पहुंच सकते हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि राष्ट्रपति के संभावित दौरे के विस्तृत कार्यक्रम की प्रशासन फिलहाल प्रतीक्षा कर रहा है। 
 
इस बीच मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि अगर कोविंद अपने संभावित दौरे के तहत 14 अप्रैल को महू पहुंचते हैं, तो वे संविधान ​निर्माता की जयंती पर उनके स्मारक पहुंचने वाले देश के पहले राष्ट्रपति होंगे। 
 
विज्ञप्ति के मुताबिक प्रदेश सरकार अंबेडकर जयंती पर महू में 'सामाजिक समरसता सम्मेलन' आयोजित करेगी जिसमें आंबेडकर के हजारों अनुयायियों के साथ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों का शामिल होना लगभग तय है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर की 125वीं जयंती पर 14 अप्रैल 2016 को संविधान निर्माता के महू स्थित स्मारक पर पहुंचकर इतिहास रचा था। वे स्मारक पर पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए थे। आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू के काली पलटन इलाके में हुआ था। प्रदेश सरकार ने उनकी जन्मस्थली पर बनाए गए स्मारक को 14 अप्रैल 2008 को उनकी 117वीं जयंती के मौके पर लोकार्पित किया था। 
 
आंबेडकर के अनुयायियों के लिए यह स्मारक किसी तीर्थ से कम नहीं है। खासकर आंबेडकर जयंती पर हर साल देशभर से हजारों लोग स्मारक पहुंचते हैं और 'दलितों के मसीहा' के सामने श्रद्धा से शीश नवाते हैं। आंबेडकर जयंती पर महू में अलग-अलग दलों के सियासी नेताओं का भी बड़ा जमावड़ा रहता है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

यूजीसी की नई गाइडलाइंस : OBC को शामिल करने पर क्यों मचा विवाद?

Rajasthan : वे खौफनाक वारदातें, जिनसे दहल गया था राजस्थान, इनके उम्रकैदी बने लव बर्ड, शादी के लिए पैरोल, क्यों शुरू हुआ विरोध

Apple iPhone 17e : सस्ते iPhone की वापसी, एपल के सबसे किफायती मॉडल के चर्चे

ऑटो वाले भैया का 'मौन व्रत', यात्रियों की बक-बक से तंग आकर ड्राइवर ने सीट पर लिखवाया ऐसा मैसेज

ट्रंप से ज्यादा मोदी और जिनपिंग ताकतवर क्यों? अमेरिकी एक्सपर्ट का चौंकाने वाला दावा

सभी देखें

नवीनतम

महंत नृत्य गोपाल दास से मिलने पहुंचे CM योगी, अस्पताल में जाना महाराज का हालचाल

यूपी के युवा उद्यमियों को गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित

अगर शुरू हुआ अमेरिका-ईरान युद्ध तो 150 डॉलर के पार जा सकता है कच्चा तेल, भारत पर भी होगा असर

मुंब्रा को हरा कर देंगे बयान देने वाली सहर शेख ने मारी पलटी, नोटिस मिला तो ढीले पड़े तेवर, मांगी माफ कहा, तिरंगे से प्‍यार

बंगाल में SIR पर अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने दी चेतावनी, बोले- खतरे में पड़ सकती है लोकतांत्रिक भागीदारी

अगला लेख