देश की सबसे बड़ी मंडी नीमच में खसखस के दाम आसमान पर

मुस्तफा हुसैन
नीमच में पोस्तादाना (खसखस) 97 हजार रुपए क्विंटल बिका, वहीं जावरा की पोस्तादाना मंडी में पोस्तादाना 1 लाख 10 हज़ार रुपए क्विंटल का आंकड़ा पार गया। पोस्तादाना का यह भाव आने के बाद अफीम किसानों का कहना है कि हमारा पूरा जीवन निकल गया इस भाव में कभी पोस्तादाना नहीं बिका।

पोस्तादाना यानी अफीम का बीज, जिसे खसखस भी कहते हैं। देश की सबसे बड़ी पोस्तादाना मंडी नीमच में शनिवार को पोस्तादाना 97 हज़ार रुपए क्विंटल बिका, जबकि जावरा मंडी में पोस्तादाना का भाव 1 लाख 10 हज़ार रुपए क्विंटल पहुंच गया। नीमच मंडी निरीक्षक दिनेश कुमार जैन के अनुसार पोस्तादाना में लगातार उछाल जारी है। आज मंडी में पोस्तादाना की बंपर आवक भी हुई।

पोस्तादाना का उत्पादन भारत के एमपी के मालवा और राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में होता है। इन दोनों राज्यों में करीब 60 हजार अफीम किसान हैं। अफीम की खेती के बाद बचे सूखे डोडे में से पोस्तादाना निकलता है। इसे भारत के अधिकांश राज्यों में खाने के काम में लिया जाता है। कई व्यंजन पोस्तादाने के बिना नहीं बनते।

नीमच मंडी में पोस्तादाना बेचने आए किसान भरत पाटीदार (बामनिया) ने बताया की मैं जब से अफीम की खेती कर रहा हूं तब से अब तक बीते 50 साल में पोस्तादाना का यह भाव हमने नहीं देखा। यही बात जावद के अफीम किसान जमनालाल पाटीदार ने कही। उन्होंने कहा कि अफीम किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

इस पूरे मामले में बड़े पोस्तादाना कारोबारी दीपक अग्रवाल का कहना है कि टर्की और चाइना से पोस्तादाना का आयात बंद होने के कारण इसके भाव में भारी तेज़ी देखी जा रही है। मालवा में नीमच के बाद जावरा भी पोस्तादाने की बड़ी मंडी मानी जाती है। पोस्ता कारोबारी अग्रवाल ने कहा कि आज नीमच मंडी में करीब एकहजार बोरी पोस्तादाना की बंपर आवक हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड विधानसभा के लिए दोपहर 1 बजे तक 46.25 फीसदी मतदान

Delhi Police का गैंगस्टरों पर शिकंजा, ऑपरेशन कवच के दौरान 500 से ज्यादा अपराधी दबोचे

जलवायु को कंट्रोल कीजिए नहीं तो मानवता को चुकानी होगी बड़ी क़ीमत

दरभंगा में पीएम मोदी ने बताया, हेल्थ सेक्टर की किन 5 बातों पर है सरकार का फोकस

दिल्ली में छाया इस मौसम का पहला घना कोहरा, उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

अगला लेख