भोपाल में विधानसभा घेराव की कोशिश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वॉटर कैनन के साथ दागे आंसू गैस के गोले

विकास सिंह
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (15:41 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं सड़क पर उतरकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा घेराव की कोशिश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल करने के साथ टियर गैस भा छोड़ी।

प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, भष्टाचार और हरदा ब्लास्ट के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्ययन बी श्रीनिवास की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में विधानसभा घेराव की ओर बढे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विधानसभा की ओर बढ़ते ही पुलिस ने शिवाजी नगर चौराहा पर बैरिकेड्स लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास ने पुलिस का बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ाने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने और उनको तितर बितर करने के लिए पहले वॉटर कैन का इस्तेमाल किया फिर आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तिरछी झड़प भी हुई। काफी देर हंगामा के बाद पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि मंगलवार को युवा कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और हरदा ब्लास्ट के मामले को लेकर विधानसभा घेराव का ऐलान किया था इसके लिए आज सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर इकट्ठा होने शुरू किया इसके बाद दिन में करीब 2  बजे के करीब कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए आगे बढ़े। कांग्रेस के विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद आज पुलिस ने तगड़े इंतजाम किए थे।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के से कुछ दूरी पर ही स्थित शिवाजी नगर चौराहा से पहले ही पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक को रोक दिया था इसके बाद जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा की ओर आगे बड़े पुलिस ने पहले बैरिकेड पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इस दौरान पहले कांग्रेस के सीनियर नेताओं और पुलिस के बीच हुई इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैन का इस्तेमाल किया और फ़िर आंसू गैस के गोली छोड़ें इस दौरान कुछ कार्यकर्ता को हल्की-फुल्की चोटें भी आई।
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाल अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

Delhi : दवा से नहीं मरा तो करंट दे दो, देवर संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्‍या, चैट से हुआ साजिश का भंड़ाफोड़

Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई

जल्द ही बच्चों का होगा Biometric Update, UIDAI कर रहा परियोजना पर काम

अगला लेख