शर्मनाक! सीनियर छात्र करवाते थे तकिए के साथ यौन क्रिया

Webdunia
शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (22:46 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में रैगिंग के मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि रैगिंग के दौरान वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा कनिष्ठ छात्रों से कथित तौर पर कहा जाता था कि वे तकिए के साथ यौन क्रिया करें। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक पीड़ित छात्र द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की हेल्पलाइन को शिकायत के बाद हरकत में आए महाविद्यालय प्रबंधन ने अज्ञात वरिष्ठ विद्यार्थियों के खिलाफ 24 जुलाई की देर रात आपराधिक मामला दर्ज कराया था।
 
संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि इस मामले में पुलिस तकनीकी सबूत जुटाकर इनके आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। उन्होंने बताया कि हमें जांच के दौरान सुराग मिला है कि वरिष्ठ विद्यार्थी रैगिंग के दौरान कनिष्ठ छात्रों को तकिये के साथ यौन क्रिया करने को कहते थे। हम इस बात की तस्दीक की कोशिश कर रहे हैं।
 
थाना प्रभारी के मुताबिक चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रावास के बाहर रहने वाले कनिष्ठ छात्र (डे स्कॉलर) ने यूजीसी की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराते वक्त न तो अपनी पहचान जाहिर की थी, न ही उन वरिष्ठ विद्यार्थियों के नाम लिखे थे जो उनके साथ कथित रैगिंग करते थे।
 
काजी ने बताया कि हमने 97 कनिष्ठ छात्रों को नोटिस भेजकर कहा है कि अगर उन्हें रैगिंग के बारे में कोई जानकारी है, तो वे इसे पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं और रैगिंग के सिलसिले में सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता छात्र द्वारा रैगिंग के आरोपों को लेकर मुहैया कराया गया डेटा चिकित्सा महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा पुलिस को जांच के लिए पहले ही सौंपा जा चुका है।
 
यह मामला सामने आने के बाद चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने दावा किया था कि रैगिंग की घटना महाविद्यालय और इसके छात्रावास के परिसरों के बाहर की है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख