इंदौर में बारिश ने तोड़ा 39 साल का रिकॉर्ड, निचले इलाकों में जलजमाव, जनजीवन अस्त-व्यस्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 22 अगस्त 2020 (12:39 IST)
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर में लगातार हो रही बारिश से हाहाकर मच गया। कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। शहर की निचली बस्तियों और कॉलोनियों में जलजमाव के भयावह हालात हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी भरने जैसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में पिछले 24 घंटों में आज शनिवार सुबह 8 बजे तक 10.3 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है।
पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके पहले अगस्त महीने में 1 दिन में सर्वाधिक बारिश 10 अगस्त 1981 को हुई थी। अब तक इस सीजन में शहर में 32 इंच बारिश हो गई 
है, जो वाषिक औसत से केवल 3 इंच ही कम है।

शहर के आसपास के गांवों में भी ऐसे ही हालात हैं। हातोद व यशवंत सागर के पास के सभी गांवों में पानी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिन में मौसम खुलने की संभावना है। जूनी इंदौर रेलवे क्रॉसिंग के नीचे बोगदे में 4 फुट पानी भरा होने से रोड बंद करना पड़ी। नदी-नालों में भी बाढ़ जैसे भयावह हालात हैं।
विद्युत आपूर्ति पर पड़ा प्रभाव : निचली बस्तियों व कॉलोनियों में काफी पानी भराने पर सुरक्षा कारणों से 50 फीडर बंद किए गए हैं। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर, मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर के निर्देशानुसार बिजली कंपनी के कर्मचारियों-अधिकारियों द्वारा आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। विभाग के अनुसार 200 स्थानों के ट्रांसफार्मरों के आसपास बारिश का पानी जमा होने पर बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बंद की गई है, जो स्थिति सामान्य होते ही प्रारंभ कर दी जाएगी।
 
विभाग के अनुसार शनिवार रात 60 इंजीनियर, 250 कर्मचारियों ने आपूर्ति संबंधी 1,000 शिकायतों का निराकरण किया। शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव के मुताबिक हर 30 मिनट में स्थिति की समीक्षा की जा रही है। विद्युत से संबंधित किसी भी परेशानी के लिए उपभोक्ता उर्जस एप, टोल फ्री काल सेंटर 1912, जोन के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख