इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती कर कार में दुष्कर्म कर वीडियो बनाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 20 जुलाई 2024 (14:25 IST)
Gwalior News:  मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सोशल मीडिया (social media) पर दोस्त बने एक व्यक्ति ने 13 वर्षीय लड़की से चलती कार में कथित तौर पर बलात्कार किया जबकि एक अन्य व्यक्ति ने इस कृत्य का वीडियो बना लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में 3 में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी के मुताबिक घटना 1 जून को मोहना पुलिस थाना क्षेत्र में हुई लेकिन गुरुवार इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई।

ALSO READ: नोएडा में 2 किशोरियों से बलात्कार, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) निरंजन शर्मा ने बताया कि कक्षा 9 की छात्रा ने इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति से दोस्ती की जिसने उसका परिचय दूसरे व्यक्ति से कराया। दोनों ने सोशल मीडिया पर उससे बात की। शर्मा के अनुसार 1 जून को दोनों व्यक्ति अपने एक अन्य साथी के साथ लड़की से उसके गांव में मिले और उसे अपने साथ कार में घुमाने के लिए ले गए।

ALSO READ: बेटे ने बलात्कारी बाप को दिलाई 10 साल की सजा, मां को 30 साल बाद मिला इंसाफ
 
शर्मा ने बताया कि शिकायत के मुताबिक आरोपियों में से एक ने लड़की के साथ बलात्कार किया और दूसरे ने इस कृत्य का वीडियो बनाया जबकि उनका तीसरा साथी कार चला रहा था। उन्होंने बताया कि बाद में आरोपियों ने लड़की को बार-बार मिलने के लिए बुलाया और वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी।
 
शर्मा के अनुसार जब लड़की ने आरोपियों की धमकियों के आगे झुकने से इंकार कर दिया तो उन्होंने उसका वीडियो प्रसारित कर दिया जिससे उसके परिवार को इस घटना के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। शर्मा के मुताबिक अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन और कार जब्त कर ली गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

तेरहवीं के दिन प्रकट हो गए 'लापता' प्रयागराज के अड्‍डेबाज खूंटी गुरु

चीन को क्यों चुभ रही है नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती

Russian Beer कैन पर गांधी जी की फोटो, मचा बवाल, सोशल मीडिया पर गुस्‍से में भारतीय, जानिए क्‍या है विवाद?

अमेरिका में मोदी का मंत्र, मेक इंडिया ग्रेट अगेन

अमेरिका ने छेड़ा टैरिफ वॉर, क्या होगा भारत पर असर

शक्ल भी कुछ-कुछ मिलती है और आंखें भी, मोनालिसा से भी खूबसूरत है उसकी बहन

BSNL ने कैसे बढ़ाई Airtel और Jio की टेंशन, 17 साल बाद बड़ा धमाका

केजरीवाल को अब MCD में लगा बड़ा झटका, 3 और पार्षदों ने छोड़ा साथ, AAP पर मंडराया खतरा

Samsung का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, पॉवरफुल हैं फीचर्स

Delhi Metro : जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग, धर्म विशेष के लोगों ने लगाए नारे, DMRC ने बताया आखिर क्या है सच

अगला लेख