एक दिन की बारिश में फटे पोस्टर से निकली स्मार्ट सिटी की हकीकत

नवीन रांगियाल
Heavy rain in Indore: करोड़ों की इन्फ्रास्ट्रक्चर की योजनाएं और स्मार्ट सिटी बनाने की यह कवायद महज एक भ्रम या एक ख्वाब ही नजर आ रहा है। क्योंकि शुक्रवार को हुई भारी बारिश ने शहर में कई तरह के लूप होल को उजागर कर दिया है। तकरीबन पूरे शहर में हुई बारिश में कई जगह जल भराव और सड़कें पानी से लबालब मिलीं। इस बारिश ने यह पोल खोल दी है की शहर में जल निकासी की कहीं कोई व्यवस्था नहीं है। सड़कों से लेकर फुटपाथ तक डूब गए।
 
स्थिति यह थी की 15 मिनट की दूरी 40 से 45 मिनट और 30 मिनट की दूरी तय करने में एक घंटा लगा। केशर बाग रोड से विजय नगर पहुंचने में वाहन चालकों को एक घंटे का समय लगा। विजय नगर चौराहे पर लंबा जाम लग गया, जिससे निकलने में लोगों को कई घंटे लग गए। तीन इमली, परदेशीपुरा, पाटनीपुरा और कई अन्य स्थानों पर भी जाम की स्थिति रही। 
 
दिल्ली की घटना से सबक नहीं : कई जगह वाहन चालक जाम और जल भराव की वजह से परेशान हुए। लेकिन कहीं कोई नगर निगम की टीम नजर नहीं आई। न ही आपदा जैसी स्थिति से बचने के लिए कोई टीम या निगम के कर्मचारी नजर आए। कई जगह लबालब भरे पानी में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर निकले। कुछ जगहों पर चेंबर खुले थे, जिनसे बचने के लिए आम लोग राहगीरों को सतर्क कर रहे थे। राजधानी दिल्ली में मुख्य सड़क पर बारिश के पानी में डूबने से से एक 15 साल के लड़के की दर्दनाक मौत हो गई, लेकिन इंदौर निगम प्रशासन ने इस घटना से कोई सबक लेकर व्यवस्था नहीं की। 
 
एक दिन की बारिश में स्थिति यह थी की करीबन पूरा शहर पानी में लबालब हो गया। पंढरीनाथ पर जलजमाव, परदेशीपुरा पानी में लबालब। मालवा मिल और एलआईजी के आसपास के निचले इलाकों में भी पानी भर गया। यहां तक की 78 और 74 इलाके के साथ नक्षत्र, ब्रिलियंट कन्वेंशन के आसपास के कई इलाकों में घुटनों तक पानी जमा हो गया। वहीं, सयाजी होटल और विजय नगर के आसपास कई इलाके तालाब की तरह नजर आने लगे।
 
बदहाल सड़कें और खुले चेंबर : जिस शहर को स्मार्ट बनाने के ख्वाब देखे जा रहे हैं, उस शहर की सड़कें इतनी बदहाल हो चुकी हैं कि वाहन चालक अपनी रिस्क पर ही इनसे गुजर रहे हैं। इन सड़कों पर आम दिनों में ही चलना हादसों को बुलावा देना होता है तो ऐसे में जब पानी में डूबी सड़कों पर चलने पर तो सोचिए क्या आलम होगा? जगह जगह फटी हुई सड़कें। खुले और बदहाल चेंबर्स। गड्डे और औपचारिकता में किए गए पेचवर्क भी दुर्घटनाओं को ही बुलावा दे रहे हैं। शुक्रवार की बारिश में ऑफिस से आने वाले लोगों के साथ ही कई आम लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए। कुछ जाम में फंसे रहे तो हजारों लोग रास्ते बदलकर अपने घर पहुंचे।
 
बारिश शुरू बत्ती गुल : शुक्रवार की यह बारिश सुबह से ही जारी है। इस दौरान इंदौर के कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई। 78 से लेकर, सुखलिया, प्राइम सिटी, स्कीम नंबर 54, विजय नगर, मालवीय नगर, मेघदूत नगर जैसे तमाम इलाकों में बत्ती गुल रही। स्ट्रीट लाइट भी कई जगह बंद मिलीं। 
 
कुल मिलाकर शुक्रवार की बारिश ने यह साफ कर दिया की इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम के पास कोई व्यव्यस्था नहीं है। ट्रैफिक को लेकर कोई इंजीनियरिंग नहीं है, आज भी आए दिन जाम लगते हैं, बारिश में हालात बेकाबू हो जाते हैं, जैसे आज हुए। अगर स्थिति इससे ज्यादा भयावह होती है तो निगम के पास हाथ पर हाथ धरकर देखने के अलावा कोई चारा नहीं नजर आता है। सबसे स्वच्छ शहर का दम भरने वाला इंदौर सड़कों के ट्रैफिक को मैनेज करने में पूरी तरह से फेल है। न जल जमाव से निपटान के तरीके हैं न ही पानी की निकासी की कोई तरकीब। पेचवर्क और सड़कों की रिपेयरिंग महज एक दिखावा है। स्मार्ट सिटी का ख्वाब और इसके लिए नजर आने वाली ये कवायद सिर्फ एक भ्रम है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

LIVE: गुयाना की संसद के विशेष सत्र में बोले PM मोदी- 'यह पसीने और परिश्रम का है रिश्ता'

Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ी CNG और BS-6 वाहनों की मांग

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

Delhi Pollution : केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदली, प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी

अगला लेख