भोपाल में 1 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, कमांडर कॉन्फ्रेंस में भी होंगे शामिल

विकास सिंह
गुरुवार, 30 मार्च 2023 (18:57 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 7-8 महीने का वक्त शेष बचा हो लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पूरी ताकत के साथ अपने चुनावी कैंपेन में जुट गई है। 1 अप्रैल का कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए भोपाल दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रोड शो भी करने जा रहे है।

राजधानी के कुशभाऊ ठाकरे से रानी कमलापति स्टेशन के बीच की दूरी प्रधानमंत्री सड़क से तय करेंगे इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग प्रधानमंत्री का फूल-मालाओं से राजा भोज की नगरी में  स्वागत करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन तक रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह पुष्प वर्षा और मध्यप्रदेश को वन्दे भारत ट्रैन की सौगात दिए जाने के लिए हाथों में धन्यवाद की तख्तियां लेकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 1 अप्रैल को भोपाल पहुँचेंगे। प्रधानमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में सेना के कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता और लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन जाने के यात्रा मार्ग और प्रमुख चौराहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दोनों कार्यक्रम स्थल कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच तैयारियों का जायजा लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन एवं स्टेट हैंगर का निरीक्षण किया। स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के  पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक स्वागत करने के निर्देश दिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

LOC के समीप दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने बरसाईं गोलियां

फ्लैट के सेप्टिक टैंक से मिले बांग्लादेशी सांसद के मांस के टुकड़े और बाल

Weather Update: संपूर्ण भारत हीटवेव की चपेट में, चुरू में पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार

गर्मी से राहुल गांधी का हाल बेहाल, भाषण के बीच बोतल से सिर पर डाला पानी

Pune car accident: अदालत ने पब तथा बार संचालकों को शराब परोसने की सीमा तय करने को कहा

अगला लेख