सिवनी में संघर्ष, आरएसएस पदाधिकारी की हत्या

Webdunia
सोमवार, 21 अगस्त 2017 (14:02 IST)
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में दो गुटों के बीच संघर्ष के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक पदाधिकारी और उनके भाई की मौत हो गई।
 
कान्हीवाड़ा पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेहरापिपरिया गांव में रविवार देर शाम आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष के करीब 16 लोग हथियार से लैस होकर आए और दूसरे पक्ष के चार लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। घटना में एक पक्ष के चार लोगों को गंभीर चोटें आने के बाद इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया था, जिसमें से दो की रास्ते में ही मौत हो गई।
 
केवलारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिलाष धारू ने बताया कि रविवार शाम गांव के सरपंच अशोक पटले अपने भाई और आरएसएस के एक स्थानीय पदाधिकारी ज्ञानी पटले, साले राकेश पटले और एक अन्य व्यक्ति फूलसिंह टेंभरे के साथ बस स्टेंड गए थे। इसी दौरान एक संस्था का अध्यक्ष महानंद पटले अपने करीब 16 साथियों के साथ हथियारों के साथ वहां पहुंचा और चारों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। बुरी तरह घायल करने के बाद महानंद पटले अपने साथियों के साथ फरार हो गया। 
 
पुलिस ने चारों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चारों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया। नागपुर ले जाते समय रास्ते में ही अशोक व ज्ञानी पटले की मौत हो गई। दोनों का सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी महानंद पटले व अन्य 15  के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख