राम मंदिर समर्पण निधि के लिए 5.5 लाख गांवों के 12.50 करोड़ परिवारों तक पहुंचा संघ

Webdunia
मंगलवार, 23 मार्च 2021 (13:51 IST)
इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री ने बेंगलुरू में सम्पन्न अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा से लौटकर प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि कोरोना के कारण इस वर्ष की प्रतिनिधि सभा सीमित संख्या की थी, शेष प्रतिनिधि अपने-अपने प्रांत में आभासी (Virtual) पद्धति से जुड़े थे।

लॉकडाउन के समय से परिवार शाखाएं चल रही थीं, विजयादशमी के बाद अभी तक देश के 90 प्रतिशत स्थानों पर पुन: मैदानी शाखाएं आरम्भ हो चुकी हैं। शाखाएं बंद होने के बाद भी संघ की गतिविधियां नहीं थमीं। आभासी माध्यम से परिवार संपर्क, प्रशिक्षण, प्रतियोगिताएं, बौद्धिक प्रबोधन, कार्यशालाएं निरंतर चलीं। इन कार्यक्रमों में 2 लाख से अधिक परिवार जुडे, मालवा प्रांत में संपन्न अखंड भारत, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सवा लाख से अधिक महाविद्यालयीन विद्यार्थी जुड़े।
 
डॉ. शास्त्री ने बताया कि इस अवधि में स्वयंसेवकों ने सामाजिक दायित्व को भी जिम्मेदारी से निभाया। संकट के दौर में स्वयंसेवकों ने समाज के सहयोग से सबकी सेवा की, लाखों-करोड़ों की संख्या में लोगों तक दैनंदिन वस्तुओं की पूर्ति की और राहत सामग्री पहुंचाई। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि सभा में देश के प्रमुख दो घटनाक्रमों पर प्रस्ताव पारित किए गए। 1. श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण – भारत की अन्तर्निहित शक्ति का प्रकटीकरण और 2. कोविड महामारी के खिलाफ़ एकजुट खड़ा भारत।
 
उन्होंने कहा कि सदियों के संघर्ष और लम्बी न्यायिक प्रक्रिया के बाद प्रभु श्रीराम मन्दिर का निर्माण आने वाली अनेक पीढ़ियों को प्रेरणा देगा। समाज ने जिस उत्साह व उदारता से निधि समर्पण के द्वारा अपनी सहभागिता दर्शाई है, वह विश्व के इतिहास में कीर्तिमान है। देश भर में 20 लाख कार्यकर्ताओं ने साढ़े 5 लाख गांवों के 12.50 करोड परिवारों से दो माह से कम अवधि में संपर्क किया।
  
मालवा प्रांत (इंदौर-उज्जैन संभाग) में 12 हजार 273 में से 11 हजार 841 गांवों में तथा 7000 मोहल्लों में कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय रामभक्त समाज टोली का 33 लाख से अधिक परिवारों में संपर्क हुआ। कार्यकर्ताओं का अनुभव है कि भारत के हर जाति, वर्ग, समुदाय के हर व्यक्ति की आस्था प्रभु श्री राम में है, जो भेद दिखाई देते हैं वे ऊपरी स्तर पर ही हैं, राम ही भारत की एकात्मता के सूत्र हैं, राम मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर है।
 
मालवा प्रांत की पहुंच प्रत्येक ग्राम तक : कार्य विस्तार के विषय में डॉ. शास्त्री ने कहा कि मालवा प्रान्त में संघ की पहुंच प्रत्येक ग्राम तक है, हर 4-5 गांव पर एक दैनिक अथवा साप्ताहिक शाखा है। इनकी समय-समय पर प्रशिक्षण व कार्यशालाएं लगती हैं। प्रत्येक गांव मोहल्ले में सभी सामाजिक व्यक्तियों की मिलकर ऐसी टोली बने जो ग्राम मोहल्ले का विकास, संस्कार व सुरक्षा की ओर स्वयंस्फ़ूर्त कार्यरत हो, इस दिशा में हम बढ़ रहे हैं। समाज की सज्जनशक्ति संगठित होते ही सभी प्रकार के अलगाव, संकटों का समाधान हो सकेगा।
 
रसायन मुक्त खेती के लिए प्रयास : उन्होंने कहा कि अब हमारा मुख्य केंद्र बिन्दु सामाजिक परिवर्तन के कार्यों की और है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वावलंबन, शिक्षा व स्वास्थ्य के उपक्रमों का संचालन किया जाएगा, रसायन मुक्त खेती के लिए इस वर्ष गुड़ी पड़वा (13 मार्च) से भूमि सुपोषण अभियान के तहत 'धरती माता पूजन' का आयोजन प्रत्येक पंचायत स्तर के ग्रामों में किया जाएगा। भूमि-सुपोषण से अर्थ है कि मृदा में आवश्यक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए काम किया जाए। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं तथा कृषि वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। गौ आधारित कृषि के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। 
 
पर्यावरण और परिवार प्रबोधन कार्यक्रम : नगरीय क्षेत्रों में विशेष रूप से पर्यावरण व परिवार प्रबोधन पर केन्द्रित कार्यक्रम किए जाएंगे। इंदौर जैसे महानगर में बढ़ते नशे के कारोबार के कारण बहकती युवा पीढ़ी चिंता का विषय है, इसके लिए परिवारों में संस्कार व संवाद ही एकमात्र समाधान है। परिवार से ही 'पर्यावरण' व 'समरसता' के संस्कार आने वाली पीढ़ी में हो सकते हैं। अभियान व कार्यक्रमों से केवल माहौल बन सकता है किंतु ये दोनों विषय व्यक्तिगत आचरण से जुडे हैं, आचरण में आए बिना इन चुनौतियों का समाधान नहीं हो सकता।
 
उन्होंने कहा कि भारत के जन-जन को भारत की आत्मा से जोड़ने का कार्य स्वयंसेवक कर रहे हैं, इसके लिए हर स्तर पर प्रबोधन, वैचारिक अभियान की भी आवश्यकता है, इसलिए समाज परिवर्तन का बड़ा काम और वैचारिक क्षेत्र में परिवर्तन का काम, ये दोनों करना है तो संगठन की शक्ति को बड़ा करना पड़ेगा। अपने कार्य का विस्तार सभी सामाजिक संगठनों के साथ, सद्कार्यों में सहभाग और समाज के वैचारिक प्रबोधन से ही अपना देश सर्वांगीण विकास की ओर अभिसरित होगा ऐसा मेरा विश्वास है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

श्रीकांत शिंदे नहीं बनना चाहते डिप्टी सीएम, जानिए क्या है वजह?

भाजपा ने सीतारमण, रूपाणी को बनाया पर्यवेक्षक, महाराष्‍ट्र को जल्द मिलेगा मुख्‍यमंत्री

LIVE: महाराष्‍ट्र के लिए भाजपा ने निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को बनाया पर्यवेक्षक

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा, लोगों को परेशानी ना हो

AAP को मिला अवध ओझा का साथ, क्या बोले केजरीवाल?

अगला लेख