इलाज के दौरान संघ कार्यकर्ता की मौत, अस्पताल में तोड़फोड़

Webdunia
शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (15:25 IST)
इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कैंसर पीड़ित 41 वर्षीय कार्यकर्ता की मौत के बाद उसके उग्र परिजन ने शुक्रवार रात यहां एक निजी अस्पताल में तोड़-फोड़ की। आरोप है कि इलाज में गंभीर लापरवाही से संघ कार्यकर्ता की जान गई।
 
तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप सिंह चौधरी ने बताया कि कैंसर से पीड़ित संघ कार्यकर्ता हिम्मतसिंह राठौर (41) को तीन दिन पहले गोकुलदास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी। इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर में उनकी मौत हो गई।
 
चौधरी ने बताया कि राठौर के परिजनों ने इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रात को अस्पताल में कांच के दरवाजों और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया।
 
उन्होंने बताया कि इस तोड़फोड़ को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को शिकायत पत्र के साथ सीसीटीवी फुटेज सौंपा है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
 
थाना प्रभारी ने बताया, 'हम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अस्पताल में तोड़.फोड़ करने वाले लोगों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं। मामले में जल्द उचित कदम उठाया जाएगा।' इस बीच, संघ के स्थानीय प्रवक्ता सागर चौकसे ने कहा कि सर्जरी के बाद राठौर की हालत बिगड़ने के बावजूद दो घंटे तक अस्पताल का कोई भी डॉक्टर उनके इलाज के लिए नहीं पहुंचा और इस घोर लापरवाही के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने मांग की कि पुलिस को संघ कार्यकर्ता के इलाज में लापरवाही बरतने वाले सभी संबंधित चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए।
 
चौकसे से इस बात को खारिज किया कि अस्पताल में तोड़.फोड़ की घटना में संघ कार्यकर्ताओं की कोई भूमिका है। उन्होंने कहा, 'संघ कार्यकर्ताओं ने तो मौके पर जाकर हालात को संभाला और राठौर के उग्र परिजन को शांत किया।' (भाषा) 
Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी : प्रधानमंत्री मोदी

आगर-मालवा में एसपी से भिड़े भाजपा विधायक, FIR के बदले पुलिसकर्मियों पर 3 लाख की रिश्वत लेने का आरोप

NCW के सामने पेश नहीं हुए बिभव कुमार, स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला

कांग्रेस से बोले पीएम मोदी, बुंदेलखंड की धरती पर आकर देखों वीरता क्या होती है?

अगला लेख