सतपुड़ा भवन में आग से 24 करोड़ खाक, जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, साजिश की संभावना को किया खारिज

विकास सिंह
सोमवार, 19 जून 2023 (19:26 IST)
भोपाल। भोपाल में भीषण आग में खाक हुए सतपुड़ा भवन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी  आग लगने के कारणों की जांच के लिए बनाई गई जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी  है। जांच समिति ने सतपुड़ा भवन में तीन जगहों का निरीक्षण करने के साथ 32 अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान के आधार पर 287 पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयारी की है। जांच समिति ने राज्य स्तरीय फ़ोरेंसिक साइंस लैब सागर की जाँच रिपोर्ट और चीफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंस्पेक्टर और उनकी जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर 24 करोड़ के नुकसान का आकलन किया  है।

सतपुड़ा भवन की आग के जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने 2 उपसमितियों के प्रतिवेदन को शामिल करते हुए कुल 287 पन्नों का जाँच प्रतिवेदन राज्य शासन को सौंप दी है। जांच समिति ने अपने प्रतिवेदन में बताया है कि सतपुड़ा भवन में आग तीसरी मंजिल पर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग  के सहायक आय़ुक्त के कमरे से शाम 4.00 बजे लगी थी। इसके बाद आग ने चौथी और पांचवी मंजिल को अपने चपेट में लिया था।

जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताते हुए कहा कि टीडीपी के सहायक आयुक्त वीरेंद्र कुमार के कमरे में एसी के टॉप-बॉटम पवार प्लग के लूग कनेक्शन से चिंगारी निकली और उसने कमरे रखे सोफे को अपनी चपेट में ले लिया। जांच रिपोर्ट में चीफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंस्पेक्टर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि रिमोट से संचालित एसी के प्लग में तार, वायरिंग के लूज रहने के कारण शॉर्ट सर्किट की संभावना रहती है। जांच में आदिम जाति कल्याण विभाग के कमरे के एसी का अधजला बोर्ड और वायर जली अवस्था में और बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट से इंटरनल हाई टेंपरेंचर के सबूत मिले है। जांच रिपोर्ट में आग के लिए किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका को संदिग्ध नहीं माना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

INDIA के घटक दलों के नेताओं ने बिरला से की मुलाकात, उठाया राहुल को बोलने का मौका नहीं मिलने का मुद्दा

ज्योतिरादित्य सिंधिया से क्यों प्रद्युम्न ने लगाई सीमा लांघने की गुहार, भाजपा सरकार पर ही सवालिया निशान?

बिल्ली से डरकर गर्म दूध में गिरी 3 साल की मासूम, मौत

विपक्षी सांसद ने की गडकरी की तारीफ, स्पीकर ने भी ली चुटकी, कोई मार्ग बचा है क्या?

अगला लेख