छात्रों के लिए खुशखबर, अब मिलेगी इतनी छात्रवृत्ति

Webdunia
सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (14:23 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले वर्ष से कक्षा 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी 'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' का लाभ मिलेगा। वर्तमान में इसके लिए 75 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता है। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा योजना के पात्र विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय सीमा मौजूदा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने की घोषणा की है।
 
चौहान ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'दिल से' में युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि अगले वर्ष से कक्षा 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस योजना के पात्र विद्यार्थियों के परिवार की सालाना आमदनी की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' का लाभ इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ज्वॉइंट इंटरेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेंस में डेढ़ लाख तक मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा। अब तक यह लाभ जेईई में 50,000 रैंक तक आने वाले विद्यार्थियों को ही मिलती है।
 
चौहान ने कहा कि इस योजना में सरकारी महाविद्यालयों में संचालित सभी पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत नए पाठ्यक्रम भी जोड़े जाएंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जिन उद्योगों द्वारा 100 से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, उन उद्योगों को अब डेढ़ गुना अधिक पूंजी अनुदान दिया जाएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

संभल हिंसा : SP बोले अपने नेताओं के चक्कर में भविष्य बरबाद मत करो

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

अगला लेख