छात्रों के लिए खुशखबर, अब मिलेगी इतनी छात्रवृत्ति

Webdunia
सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (14:23 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले वर्ष से कक्षा 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी 'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' का लाभ मिलेगा। वर्तमान में इसके लिए 75 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता है। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा योजना के पात्र विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय सीमा मौजूदा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने की घोषणा की है।
 
चौहान ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'दिल से' में युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि अगले वर्ष से कक्षा 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस योजना के पात्र विद्यार्थियों के परिवार की सालाना आमदनी की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' का लाभ इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ज्वॉइंट इंटरेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेंस में डेढ़ लाख तक मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा। अब तक यह लाभ जेईई में 50,000 रैंक तक आने वाले विद्यार्थियों को ही मिलती है।
 
चौहान ने कहा कि इस योजना में सरकारी महाविद्यालयों में संचालित सभी पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत नए पाठ्यक्रम भी जोड़े जाएंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जिन उद्योगों द्वारा 100 से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, उन उद्योगों को अब डेढ़ गुना अधिक पूंजी अनुदान दिया जाएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख