Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP : स्कूली बस में लगी आग, बच्चे और चालक पूरी तरह सुरक्षित

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP : स्कूली बस में लगी आग, बच्चे और चालक पूरी तरह सुरक्षित
सीधी , बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (14:23 IST)
School bus caught fire in Sidhi city : मध्यप्रदेश के सीधी शहर (Sidhi city) में बुधवार सुबह बच्चों को ले जा रही एक निजी स्कूल बस (School bus) में आग (fire) लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते बताया कि बस में सवार बच्चे और चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं और घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
 
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई, जब बस पुलिस लाइन मैदान के पास थी। आग लगने का पता चलते ही चालक ने तुरंत बस रोक दी और वाहन के अंदर मौजूद 5-7 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि घटना के समय लगभग 12 बच्चे बस के अंदर थे और वे सभी सुरक्षित बाहर आ गए।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया जिससे यह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस के जेएन1 वैरिएंट के मामले 109 हुए, 24 घंटे में 3 की मौत