BJP प्रदेश कार्यसमिति में सिंधिया की दिखी हनक,सदस्यों की जाति बताने और उमा भारती का नाम नहीं होने पर विवाद

विकास सिंह
बुधवार, 9 जून 2021 (08:40 IST)
भोपाल। सौजन्य सियासी मुलाकातों के चलते गर्माई मध्यप्रदेश भाजपा की अंदरूनी सियासत और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे से ठीक पहले आधी रात को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का एलान कर दिया गया। प्रदेश कार्यसमिति में 23 स्थाई आमंत्रित सदस्य,162 प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और 217 विशेष आमंत्रित सदस्यों के नाम शामिल है।

सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने के चलते कार्यसमिति जंबो हो गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्थाई आमंत्रित सदस्यों में जगह दी गई है। अगर कार्यसमिति में शामिल सिंधिया समर्थकों के नामों पर नजर डाली जाए तो इसमें सिंधिया समर्थक समर्थक सभी मंत्रियों के साथ हारे हुए सभी नेताओं के नाम शामिल है। खास बात यह है कि स्थाई आमंत्रित सदस्यों की सूची में सिंधिया के  उनके विरोधी के रूप में पहचाने जाने वाले पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का नाम भी शामिल है।
सोशल मीडिया पर सूची जारी होते ही इस पर विवाद शुरु हो गया है,कारण अधिकांश नेताओं की जाति गलत लिखा होना जैसे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की जाति ब्राहाम्ण बताई गई जबकि वह वैश्य है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,ज्योतिरादित्य सिंधिया की जाति को भी गलत बताया गया। सूची जारी होते ही विवाद बढ़ने के बाद जाति वाली सूची को डिलीट कर दिया गया और रात 12.33 बजे फिर नई सूची जारी की गई जिसमें जाति और वर्ग के कॉलम को हटा दिया गया।  
उमा भारती का नाम गायब- भाजपा की जंबो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम नहीं शामिल होने से सियासी गलियारों में नई बहस छिड़ गई है। गौरतलब है कि उमा भारती पिछले कुछ समय से प्रदेश की सियासत में काफी सक्रिय है और चुनाव लड़ने का एलान भी कर चुकी है। ऐसे में उनका नाम नहीं होना काफी हैरानी भरा है। 
 
सिंधिया आज भोपाल में-उधर सियासी मेल मुलाकातों से गर्माए सियासी तापमान के बीच आज ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे है। दोपहर 1 बजे भोपाल आने के बाद सिंधिया प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचने के साथ संघ कार्यालय भी जाएंगे। इसके साथ उनका प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिलने का कार्यक्रम है। इसके साथ सिंधिया मंत्री गोपाल भार्गव के घर रात का  डिनर भी करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख