इंदौर में मोबाइल ढूंढने के लिए सरकारी स्कूल की छात्राओं के कपड़े उतरवाए!

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (21:19 IST)
Sharda Kanya Vidyalaya Indore: इंदौर के एक सरकारी विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा में मोबाइल फोन की घंटी बजने पर इस उपकरण को ढूंढने के लिए छात्राओं के कथित तौर पर कपड़े उतरवाकर तलाशी लिए जाने से आक्रोशित पालकों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने अधिकारी ने बताया कि मल्हारगंज पुलिस थाने में पालकों की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया कि बड़ा गणपति क्षेत्र के शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक कक्षा में मोबाइल फोन की घंटी बजने पर एक शिक्षिका ने इस उपकरण को ढूंढने के लिए छात्राओं को शौचालय में ले जाकर कथित तौर पर उनके कपड़े उतरवाए और उनकी तलाशी ली।
 
छात्रा से मारपीट का आरोप : उन्होंने बताया कि शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि तलाशी के दौरान छात्राओं के साथ मारपीट की गई। अधिकारी ने बताया कि शिकायत में संबंधित शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है। मल्हारगंज पुलिस थाने के उपनिरीक्षक एम. धुर्वे ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है और जांच में मिलने वाले तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
 
शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक पीड़ित छात्रा ने बताया कि कक्षा में मोबाइल फोन की घंटी बजने पर विद्यालय की एक शिक्षिका ने मुझ पर संदेह जताया। जब मैंने अपने पास कोई मोबाइल फोन होने से मना किया, तो वह मुझे शौचालय में ले गईं और उन्होंने मुझसे कपड़े उतारने को कहा।
 
‍छात्रा का शिक्षिका पर आरोप : छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने शौचालय में उसके कपड़े उतरवाने के बाद उसे धमकी भी दी कि अगर उसने मोबाइल फोन के बारे में उन्हें सच नहीं बताया, तो वह उसका वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर देंगी। इस घटना को लेकर पालकों के आक्रोश जताए जाने के बाद शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य सीमा जैन ने कहा कि मामले की जांच करके उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल पाया गया था और हमने उसके पालकों को बुलाकर इस बारे में जानकारी दी थी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ताजमहल की सुरक्षा होगी हाईटेक, जल्द ही लगेगा एंटी ड्रोन सिस्‍टम

कोई आतंकवाद को बढ़ावा देगा तो परिणाम 'ऑपरेशन सिंदूर' से अधिक गंभीर होंगे : ओम बिरला

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के सैन्य सामर्थ्य को विश्व ने देखा : लेफ्टिनेंट जनरल जसविंदर सिंह संघू

सिर्फ मनोरंजन के लिए ताश खेलना अनैतिक आचरण नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Delhi में अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठ के बाद गिरफ्तारी के डर से थे फरार

अगला लेख