3 खेमों में बंट गई है मप्र भाजपा, महाराज, नाराज और शिवराज : शत्रुघ्न सिन्हा

Webdunia
बुधवार, 8 जुलाई 2020 (16:19 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में मंत्रिपरिषद के विस्तार में भाजपा के वरिष्ठ विधायकों को जगह नहीं मिलने को लेकर पार्टी पर तंज कसते हुए अभिनय से राजनीति में आए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में पार्टी तीन खेमों महाराज, नाराज और शिवराज में बंट गई है।

सिन्हा ने मंगलवार को ट्वीट किया, क्या आप इस बारे में कुछ कहने जा रहे हैं, सर। मध्यप्रदेश में भाजपा तीन खेमों में बंट गई। महाराज, नाराज और शिवराज।इस ट्वीट में सिन्हा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘महाराज’, मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हो सके नेताओं को ‘नाराज’ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ शामिल लोगों को ‘शिवराज’ कहा है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान मंत्रिपरिषद के विस्तार में 28 मंत्रियों को शामिल करने के छह दिन बाद ही मंत्रियों को विभाग आवंटित नहीं कर पाए हैं। नए मंत्रियों ने दो जुलाई ने को शपथ ली थी।

मंत्रियों को विभागों के वितरण के संबंध में चर्चा करने और भाजपा के केन्द्रीय नेताओं से मिलने चौहान नई दिल्ली गए थे। तीन दिवसीय दिल्ली के दौरे से मंगलवार को भोपाल लौटने के बाद चौहान ने एक सवाल के जवाब में बताया, मंत्रिपरिषद का विस्तार तो हो गया। विभाग अब बंटने वाले हैं। उन्होंने कहा, आज और वर्कआउट करूंगा थोड़ा और जल्दी बांट दूंगा। हालांकि चौहान ने मंत्रियों के विभाग बांटने की तिथि नहीं बताई।

शिवराज सिंह चौहान द्वारा दो जुलाई को मंत्रिपरिषद के विस्तार में सिंधिया समर्थक गैर विधायकों को भी शामिल किया गया। 22 सिंधिया समर्थकों के मार्च माह में कांग्रेस से बागी होकर विधायक पद से त्याग पत्र देकर भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश में 15 माह पुरानी कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई।

शिवराज के मंत्रिपरिषद विस्तार में 28 नए मंत्रियों में से 12 सिंधिया समर्थकों को शामिल किए जाने से मंत्री पद न पा सकने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायकों में नाराजगी पैदा कर दी है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि जबलपुर और रीवा के लोगों में नाराजगी है।

चौहान मंत्रिमंडल के विस्तार में 28 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। इसमें 20 कैबिनेट और आठ राज्यमंत्री स्तर के हैं। मुख्यमंत्री चौहान को मिलाकर अब मंत्रि परिषद की संख्या 34 हो गई है। इसमें कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए 14 नेता भी शामिल है। ये सभी मंत्री फिलहाल गैर विधायक हैं और इन्हें आगामी उप चुनाव का सामना करना है। इनमें अधिकांश सिंधिया समर्थक हैं।
मार्च माह में कांग्रेस के 22 विधायकों के त्याग पत्र देने और दो विधायकों के निधन के कारण 230 सदस्‍यीय विधानसभा में कुल 24 सीटें रिक्त हैं। प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं। हालांकि निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव की तिथियां अभी घोषित नहीं की है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख