शिवराज का भावुक संदेश, मित्रो अब विदा, जस की तस धर दीनी चदरिया

विकास सिंह
बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (10:44 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर स्मार्ट सिटी पार्क में पौधा लगाया। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने भावुक संदेश देते हुए कहा मित्रो अब विदा, जस की तस धर दीनी चदरिया। इसके साथ शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश की समृद्धि और विकास का पेड़ लगाया है और जनता के कल्याण का पेड़ लगाया है। मध्यप्रदेश की जनता सुखी रहे, सबका मंगल हो कल्याण हो सब पर भगवान की कृपा की वर्षा करते रहे। मुझे पूरा विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की समृद्धि, विकास और जनता के कल्याण को नई ऊचाईयों पर ले जाएगें उनको शुभकामनाएं।

इससे पहले मंगलवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर, मैं मरना समझूंगा। दरअसल मुख्यमंत्री से दिल्ली जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक बात मैं बड़ी विनम्रता के साथ कहता हूं, "अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर, मैं मरना समझूंगा; वह मेरा काम नहीं है इसलिए मैंने कहा था, मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा"। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा मेरा मिशन है। मेरे बारे में फैसला पार्टी करेगी।

लाड़ली-बहना ने दिलाया भारी बहुमत- मीडिया से बात करते हुए भावुक होते हुए शिवराज ने कहा, ‘आज मैं यहां से विदाई ले रहा हूं। मेरा मन आत्मसंतुष्टि से भरा हुआ है। केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं, लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना की बदौलत इस बार फिर सरकार बनी। इस भारी बहुमत वाली सरकार को 48.55% रिकार्ड वोट मिले’। ‘लाड़ली-बहना’ योजना के 6 माह के अंदर बनने और सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो जाने की कहानी को केस-स्टडी के तौर पर लिया जाना चाहिए।  

इससे पहले लाड़ली बहनों ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की। इस दौरन  महिलाएं शिवराज से लिपटकर फूट-फूट कर रोईं। मुलाकात करने आईं बहनें जब रुंधे गले से बोलीं, कि आप सबके चहेते हो, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। बात ये है कि बहनों ने आपको चुना है, हमने आपको चुना है। आप मध्यप्रदेश से कहीं मत जाना।' इस पर भावुक हुए शिवराज बोले, 'मैं भी कहां जा रहा हूं, मैं भी नहीं छोड़ूंगा।'
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव आयोग ने क्‍यों दिया भाजपा और कांग्रेस को नोटिस

LIVE: उद्धव ने सिद्धांतों को ताक पर रखा, पुणे में बोले राजनाथ सिंह

जनजातीय गौरव दिवस : CM साय ने दी बैगा, गुनिया, सिरहा को सम्मान निधि की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- गलतियां बताने वालों को जेल में डाल देते हैं

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

अगला लेख