Festival Posters

व्यापम में फिर घिरे शिवराज, दिग्विजय ने भोपाल कोर्ट में लगाया परिवाद

विशेष प्रतिनिधि
बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (22:32 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस हर मोर्चे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेर रही है। इस बार कांग्रेस ने सरकार के लिए पहले ही काफी परेशानी का कारण बन चुके व्यापम के जिन्न को निकाल लिया है। पहले ही सरकार के लिए कलंक साबित हो चुके व्यापम के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल की विशेष कोर्ट में एक परिवाद लगाया है।
 
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह की तरफ से कोर्ट में सत्ताईस हजार पन्नों के दस्तावेज पेश किए गए हैं। दिग्विजय सिंह की तरफ से कोर्ट में जो दस्तावेज पेश किए गए हैं, उसमें व्यापम मामले को लेकर बनाई गई एक्सेल शीट में फेरबदल करने का आरोप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और 18 पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं।
 
परिवाद में आरोप लगाया गया है कि नितिन महेन्द्रा के कम्प्यूटर से प्राप्त मूल हार्ड डिस्क में इन्दौर के पुलिस अधिकरियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य बड़े भाजपा नेताओं को बचाने के लिए हार्ड डिस्क से प्राप्त एक्सेल शीट में छेड़छाड़ करते हुए उसमें लिखे मुख्यमंत्री का नाम एवं अन्य नामों को हटाया।
 
परिवाद में यह भी कहा गया है कि ट्रूथ लेब की रिपोर्ट सीबीआई गलत साबित नहीं कर सकी है। ट्रूथ लेब की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि एक्सेल शीट में छेड़छा़ड़ की गई है और हार्ड डिस्क से 18 जुलाई 2013 को जो फाइल रिकवर हुई थी उस फाइल की एक्सेल शीट में सी.एम. लिखा हुआ था जो बाद में हटाया गया है।
 
परिवाद में आरोप लगाया गया है कि एसटीएफ और सीबीआई द्वारा उपलब्ध प्रमाणों की अनदेखी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एवं कई अन्य भाजपा नेताओं को आरोपी नहीं बनाया गया है। कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को करेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

सभी देखें

नवीनतम

असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं, 'कुत्ते' को लेकर मचे बवाल पर बोलीं रेणुका चौधरी, राहुल गांधी ने क्या कहा

काशी-तमिल संगमम में सुरक्षा घेरा तोड़कर CM योगी के मंच के करीब पहुंचा नशेड़ी, कमांडो ने धरदबोचा

इमरान जिंदा है, जेल में किया जा रहा है मेंटली टार्चर, बहन ने मुलाकात के बाद क्या कहा

Apple नहीं मानेगा मोदी सरकार का आदेश? संचार साथी ऐप की अनिवार्यता का को लेकर क्या कहा, पहले भी कर चुकी है एंटी-स्पैम एप को रिजेक्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार धान खरीद से किसानों की आय में बढ़ोतरी कर रही सुनिश्चित

अगला लेख