रविवार को मंत्रियों को विभाग बांटेंगे शिवराजसिंह चौहान

Webdunia
शनिवार, 11 जुलाई 2020 (16:51 IST)
ग्वालियर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि वे अपने मंत्रियों को विभागों का आवंटन कल यानी रविवार को करेंगे। मंत्रियों को शपथ लेने के 9 दिन बाद भी विभाग आवंटन न होने पर पूछे गए सवाल के जवाब में चौहान ने मुस्कराते हुए संवाददाताओं को यहां कहा कि वो मेरा काम है। अच्छा आज ग्वालियर में कह रहा हूं, कह दूं। कल कर दूंगा।
ALSO READ: सिंधिया समर्थक मंत्रियों को मिलेंगे बड़े विभाग,सूत्रों के हवाले से खबर,शिवराज की शाह,नड्डा से मुलाकात के बाद तय हुए विभाग !
इससे पहले 7 जुलाई को 3 दिवसीय दिल्ली के दौरे से भोपाल लौटने के बाद चौहान ने एक सवाल के जवाब में भोपाल में मीडिया से कहा था कि मंत्रिपरिषद का विस्तार तो हो गया, विभाग अब बंटने वाले हैं। आज (7 जुलाई को) और वर्कआउट करूंगा थोड़ा और जल्दी बांट दूंगा। लेकिन इसके 4 दिन बाद भी मंत्रियों को विभाग नहीं मिले हैं।
 
मालूम हो कि मध्यप्रदेश में 2 जुलाई को चौहान ने मंत्रिपरिषद का विस्तार कर 28 मंत्रियों को शामिल किया गया है, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें विभाग नहीं मिल पाए हैं। इन नए मंत्रियों में 12 ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भी शामिल हैं जिनके मार्च में कांग्रेस से इस्तीफे के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार गिर गई थी।
 
सिंधिया खेमे के 2 मंत्री तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह राजपूत पहले से ही हैं। इसी के साथ कमलनाथ की पूर्व सरकार गिराने वाले 22 बागियों में से 14 बागी मंत्री बने हैं। ये सभी 14 मंत्री वर्तमान में विधायक नहीं हैं। इनमें से अधिकतर सिंधिया समर्थित नेता हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

अगला लेख