भारत जोड़ो यात्रा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, शिवराज बोले होगी सख्त कार्रवाई

Webdunia
शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (16:22 IST)
भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान मध्यप्रदेश में कथित तौर पर देशविरोधी नारेबाजी के मामले के तूल पकड़ने के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शुक्रवार को कहा कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
चौहान ने ट्वीट के जरिए लिखा है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगना- यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है? पहले भी भारत तोड़ा है, क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है? 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
इस बीच इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया के जरिए बयानबाजी भी हो रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने वीडियो के जरिए जारी संदेश में दावा करते हुए कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के संबंध में आज कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जो वीडियो जारी किया गया है, उसमें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लग रहे हैं। यात्रा में गांधी भी साथ हैं। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि इस संबंध में यात्रा से जुड़े लोगों को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।
 
इसके पहले प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट के जरिए आरोप लगाते हुए लिखा है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' में खुलेआम नारा लगा 'पाकिस्तान जिंदाबाद'। इसे कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट किया गया, बाद में हटाया गया, लेकिन सच्चाई तो सामने आ गई कि कांग्रेस के दिल में क्या है?
 
पाराशर ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' का एकमात्र उद्देश्य टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ना है। लगातार वे सब लोग यात्रा में जुड़ते जा रहे हैं जिन्होंने खुलेआम कहा था- 'भारत तेरे टुकड़े होंगे। इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह।' कन्हैयाकुमार की अगुवाई का मतलब साफ है।
 
इन सबके बीच प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा पाराशर के ट्वीट के परिप्रेक्ष्य में ट्वीट के जरिए लिखा है कि भारत तोड़ो की जनक कुत्सित भाजपाई विचारधारा राहुल गांधीजी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से घबराई! कूटरचित वीडियो का इस्तेमाल कर इसे बदनाम करने का कुप्रयास किया! लोकेन्द्र पाराशर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे हीन हथकंडे हमारे अडिग उद्देश्यों को हिला नहीं पाएंगे।
 
मिश्रा ने वीडियो संदेश के जरिए भी यही आरोप लगाए और चेतावनी दी है कि प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी पाराशर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' ने बुधवार को महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश की सीमा में बुरहानपुर जिले से प्रवेश किया है। आज वह खरगोन जिले में पहुंच गई है। यात्रा कल गुरुवार को खंडवा जिले में थी। गांधी यात्रा के दौरान राज्य में 4 दिसंबर तक रहेंगे और आगर-मालवा जिले से राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेंगे।।(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख