बीमा राशि के लालच में पुत्र ने करा दी पिता की हत्या, 4 गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 19 नवंबर 2022 (16:48 IST)
बड़वानी (मध्यप्रदेश)। जिले में एक युवक ने दुर्घटना बीमा राशि का दावा करने के लिए कथित तौर पर सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को घटना की जानकारी दी। इस सिलसिले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना अपराध कबूल लिया है।
 
बड़वानी जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी अनिल पंवार 10 नवंबर को सेंधवा पुलिस थाने पहुंचा और दावा किया कि उसके 52 वर्षीय पिता छगन पंवार की एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है।
 
उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम जांच के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची कि यह हत्या का मामला है। सेंधवा पुलिस थाना के प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि जिस वाहन ने छगन पंवार को टक्कर मारी थी, वह बार-बार इलाके में चक्कर लगा रहा था।
 
उन्होंने कहा कि छगन रोज सुबह टहलने जाता था और 10 नवंबर को आरोपी अनिल ने कथित तौर पर सुपारी लेने वाले हत्यारों करण शिंदे, गोलू बाबर एवं देवेन्द्र सक्सेना को फोन किया और उन्हें बताया कि उसके पिता सुबह की सैर के लिए निकले हैं। इसके बाद वाहन से टक्कर मारकर उनकी हत्या कर दी गई।
 
यादव ने बताया कि जांच के बाद एक संदिग्ध करण शिंदे को पुणे से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उसने बताया कि छगन पंवार के बेटे ने इस काम के लिए उन्हें 2.5 लाख रुपए देने का वादा किया था। अधिकारी ने बताया कि सेंधवा स्थित आंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले अनिल ने 10 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा राशि की लालच में आकर 2.5 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवाने की स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमित शाह बोले- नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त होगा देश, नक्सलियों से की यह अपील

भारत ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, खुद के गिरेबान में झांक लो, बंगाल हिंसा पर ज्ञान न दे

अमेरिका ने दी भारतीय छात्रों को चेतावनी, कानून का उल्लंघन करने वालों को होगी सजा

तमिलनाडु के CM स्टालिन ने अमित शाह को दी चुनौती, जानिए किन मुद्दों पर साधा निशाना...

ये हैं दुनिया के शीर्ष 10 शक्तिशाली देशों की नई लिस्ट, क्या कायम है अमेरिका का दबदबा? जानिए भारत का नंबर

सभी देखें

नवीनतम

नाबालिग से दुष्‍कर्म मामले में 45 वर्षीय शख्‍स को मिली उम्रकैद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का दावा, 3 साल में 22 हजार से ज्‍यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

अमित शाह बोले- नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त होगा देश, नक्सलियों से की यह अपील

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, कई जगह पारा 45 डिग्री के पार

भारत ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, खुद के गिरेबान में झांक लो, बंगाल हिंसा पर ज्ञान न दे

अगला लेख