बैतूल में पेट्रोल से जले छात्र की मौत (वीडियो)

Webdunia
मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (12:19 IST)
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पेट्रोल से संदिग्ध तौर पर जले सातवीं कक्षा के स्कूली छात्र की मौत हो गई। छात्र ने अपने बयान में अपने ही स्कूल के एक वरिष्ठ छात्र पर खुद को जलाने का आरोप लगाया था। हालांकि जिस छात्र पर आरोप लगाया था, वह इस बात से इंकार कर रहा है। पूछताछ के दौरान छात्र के स्वयं ही स्टंट के दौरान जलने की आशंका संबंधित बात भी सामने आ रही है।
 
सारणी पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम मोरडोंगरी निवासी 13 वर्षीय गोपाल धुर्वे को रविवार को कथित तौर पर उसके स्कूल के किसी वरिष्ठ साथी ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती किया था, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।
 
सारणी एसडीओपी शशिप्रसाद दुबे ने बताया कि छात्र गोपाल के बताए अनुसार मामले की जांच की गई। शिक्षकों से भी पूछताछ की है। शिक्षकों ने बताया कि गोपाल का स्कूल में किसी से विवाद नहीं हुआ था। वहीं पूछताछ के दौरान छात्र के परिजन ने बताया कि गोपाल घर से दो सौ रुपए निकालकर लेकर गया था। पूछताछ में ये भी पता चला कि उसने खुद ही 30 रुपए का पेट्रोल प्लास्टिक की बॉटल में खरीदा था। मौके पर जली हुई बॉटल, पांच-पांच रुपए के कुछ नोट और माचिस मिली है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि छात्र खुद ही स्टंट करता था। मुंह में पेट्रोल लेकर जलती हुई मशाल पर डालता था।
 
पुलिस के मुताबिक छात्र द्वारा जिस छात्र का नाम लिया जा रहा था, उसने भी इस तरह की किसी घटना से इंकार किया है। प्राथमिक तौर पर की कई जांच में पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। छात्र द्वारा स्टंट करने के दौरान जलने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद भी पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। मृतक छात्र गोपाल ने आपसी विवाद में स्कूल के ही एक छात्र पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया था। (वार्ता)
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख