कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार की पसंद का होगा, बोले शशि थरूर, खड़गे को बताया हाईकमान का उम्मीदवार

विकास सिंह
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (16:00 IST)
भोपाल। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के प्रत्याशी शशि थरूर के सुर दिन प्रतिदिन मुखर होते जा रहे है। भोपाल आए शशि थरूर ने चुनाव में अपने साथ भेदभाव का फिर आरोप लगाया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का उम्मीदवार बताया। वहीं थरूर ने खुद को पार्टी में परिवर्तन लाने वाला उम्मीदवार बताया। शशि थरूर ने कहा कि अगर पार्टी का कार्यकर्ता परिवर्तन देखना चाहता है तो उनका समर्थन करें।

वहीं शशि थरूर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए प्रचार करने पर भी एतराज जताया। शशि थरूर ने कहा कि चुनाव अधिकारी का साफ निर्देश है कोई भी मुख्यमंत्री, नेताप्रतिपक्ष, पीसीसी अध्यक्ष,पार्टी महासचिव को किसी भी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करना चाहिए। ऐसे में पार्टी हाईकमान और चुनाव अधिकारी को इसको देखना चाहिए।  

भोपाल में मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार की सहमति से ही होगा। हलांकि शशि थरूर ने यह भी कहा कि पार्टी के साधारण कार्यकर्ता जो डेलीगेट्स है वह उनको समर्थन दे रहे है। ये गुप्त मतदान है इसमे किसी को कोई जानकारी नही होगी कि कौन किस को वोट दे रहा है।

भोपाल में पीसीसी में शशि थरूर की प्रेस कॉन्फेंस के दौरान दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह उनके साथ नजर आए। वहीं शशि थरूर ने मध्यप्रदेश में अपने स्वागत की तारीफ करते हुए कहा कि जैस स्वागत-सत्कार उनका मध्यप्रदेश में किया गया है वैसा किसी अन्य प्रदेश में नहीं हुआ। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने दोनो प्रत्याशियों को समान रूप से सम्मान दिया है।

वहीं शशि थरूर ने एक बार फिर पार्टी के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम लगातार चुनाव हार रहे हैं। पार्टी का आम कार्यकर्ताओं को महसूस ही नही होता कि वह पार्टी का भागीदार है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का केंद्रीय नेतृत्व से मिलना आसान नही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसा अध्यक्ष हो कम से कम सप्ताह में दो बार कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मिले। पीसीसी डेलीगेट्स को कभी कुछ करने का मौका नही मिला।

शशि थरूर ने चुनाव कराने के लिए सोनिया गांधी का धन्यवाद करते हुए कहा कि 22 साल के बाद पीसीसी डेलीगेट्स को वोट डालने का मौका मिला है। कांग्रेस में अध्यक्ष का चुनाव नई ऊर्जा लाने के लिए कवायद है। वहीं भोपाल आए शशि थरूर ने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से भी मुलाकात की। कमलनाथ ने शशि थरूर से मुलाकात को निजी मुलाकात बताया और कहा पार्टी डेलीगेट्स चुनाव में वोट करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख