भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है।
कांग्रेस सोशल मीडिया के महासचिव अमन दुबे के मुताबिक वे विधानसभा चुनाव के समय से ‘सीएम कमलनाथ फैंस’ नाम से एक ग्रुप का संचालन करते हैं, जिसमें मुख्यमंत्री से जुड़ी खबरों और सरकार की योजनाओं का प्रचार–प्रसार करते हैं।
अमन का आरोप है कि उसने 10 जून को ग्रुप में एक फोटो डाली जिस पर भाजपा समर्थक अनिल राणा ने पहले उस फोटो पर अश्लील अभद्र और अपशब्दों का प्रयोग किया फिर मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी।
इसके बाद उन्होंने साइबर सेल से पूरे मामले की शिकायत कर पूरे साक्ष्य प्रस्तुत किए है। वहीं मामला हाई प्रोफाइल होने के बाद साइबर सेल की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है।