मध्यप्रदेश में बाघों के कब्रगाह बनते टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, शिकार की आशंका

मध्यप्रदेश में इस साल अब तक सबसे अधिक बाघों की मौत से 'टाइगर स्टेट' के दर्ज पर भी सवाल

विकास सिंह
शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 (16:14 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार भले ही चीता स्टेट बनने के जश्न के खुमार में डूबी हुई हो लेकिन प्रदेश में लगातार टाइगर की मौत के बाद अब टाइगर स्टेट का रूतबा छीनने का संकट मंडराने लगा है। टाइगर की संदिग्ध मौत का ताजा मामला प्रदेश के पेंच नेशनल टाइगर रिजर्व में सामने आय़ा है। पेंच नेशनल टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बादलापार के समीप नदी में एक बाघ का शव मिला है।

शनिवार सुबह जब स्थानीय लोग नदी पर पहुंचे तो उनको वहां पर बाघ का शव पानी में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और बाघ के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रदेश में इस साल अब तक सबसे अधिक पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत के मामले सामने आए है।
ALSO READ: शिकारियों के 'पंजों' में छटपटाता 'टाइगर स्‍टेट'; गुना, भोपाल से लेकर देवास-इंदौर तक जंगलों में सक्रिय हैं अवैध शिकारी
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक जिन परिस्थितियों में बाघ का शव बरामद हुआ है उससे बाघ की मौत सामान्य नहीं लग रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बाघ के शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बाघ की मौत करंट लगने से हो सकती है। बताया जा रहा है कि नदी में शिकार के लिए करंट फैलाया गया था जिसकी चपेट में बाघ आ गया। 

'टाइगर स्टेट' में सबसे ज्यादा बाघों की मौत!- प्रदेश के वन मंडल में लगातार हो रही बाघों की मौत के बाद वन विभाग कठघरे में खड़ा दिखाई दे रहा है। अगर बीते सालों में बाघों की मौत के आंकड़ों पर नजर डाले तो गत 6 सालों में 175 बाघों की मौत हो चुकी है। वहीं इस साल जनवरी 2022 से 15 जुलाई 2022 तक मध्यप्रदेश में 27 बाघों की मौत दर्ज की गई है जोकि देश में सबसे ज्यादा है। वहीं पेंच से पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की मौत हुई थी।  
 
अगर मध्यप्रदेश में बाघों की मौत के आंकड़े पर नजर डाले तो मध्यप्रदेश में 2021 में 44, 2020 में 30, 2019 में 29, 2018 में 19, 2017 में 27 और 2016 में 34 बाघों की मौत हुई थी। प्रदेश के सात वन मंडल में ही 80 बाघों की मृत्यु हुई, जिसमें 16 का शिकार किया गया है। ऐसे 16 बाघ के शव मिले है जिनकी मौत बिजली के करंट से हुई है। 
 
बाघों के लिए सुरक्षित नहीं नेशनल पार्क!- प्रदेश में लगातार हो रही बाघों की मौत में सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि नेशनल पार्क में रहने वाले बाघ भी सुरक्षित नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बाघों की सबसे ज्यादा मौतें टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हुई है। कान्हा टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा 30 और बांधवगढ़ में 25 मारे गए थे।

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2022 में 15 जुलाई तक 74 बाघों की मौत हुई जिसमें 27 बाघ मध्यप्रदेश के थे। वहीं वन्य प्राणी सरंक्षण को लेकर कैग ने रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 2014 से 2018 के बीच 115 बाघों की मृत्यु हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख