मध्यप्रदेश में बाघों के कब्रगाह बनते टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, शिकार की आशंका

मध्यप्रदेश में इस साल अब तक सबसे अधिक बाघों की मौत से 'टाइगर स्टेट' के दर्ज पर भी सवाल

विकास सिंह
शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 (16:14 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार भले ही चीता स्टेट बनने के जश्न के खुमार में डूबी हुई हो लेकिन प्रदेश में लगातार टाइगर की मौत के बाद अब टाइगर स्टेट का रूतबा छीनने का संकट मंडराने लगा है। टाइगर की संदिग्ध मौत का ताजा मामला प्रदेश के पेंच नेशनल टाइगर रिजर्व में सामने आय़ा है। पेंच नेशनल टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बादलापार के समीप नदी में एक बाघ का शव मिला है।

शनिवार सुबह जब स्थानीय लोग नदी पर पहुंचे तो उनको वहां पर बाघ का शव पानी में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और बाघ के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रदेश में इस साल अब तक सबसे अधिक पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत के मामले सामने आए है।
ALSO READ: शिकारियों के 'पंजों' में छटपटाता 'टाइगर स्‍टेट'; गुना, भोपाल से लेकर देवास-इंदौर तक जंगलों में सक्रिय हैं अवैध शिकारी
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक जिन परिस्थितियों में बाघ का शव बरामद हुआ है उससे बाघ की मौत सामान्य नहीं लग रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बाघ के शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बाघ की मौत करंट लगने से हो सकती है। बताया जा रहा है कि नदी में शिकार के लिए करंट फैलाया गया था जिसकी चपेट में बाघ आ गया। 

'टाइगर स्टेट' में सबसे ज्यादा बाघों की मौत!- प्रदेश के वन मंडल में लगातार हो रही बाघों की मौत के बाद वन विभाग कठघरे में खड़ा दिखाई दे रहा है। अगर बीते सालों में बाघों की मौत के आंकड़ों पर नजर डाले तो गत 6 सालों में 175 बाघों की मौत हो चुकी है। वहीं इस साल जनवरी 2022 से 15 जुलाई 2022 तक मध्यप्रदेश में 27 बाघों की मौत दर्ज की गई है जोकि देश में सबसे ज्यादा है। वहीं पेंच से पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की मौत हुई थी।  
 
अगर मध्यप्रदेश में बाघों की मौत के आंकड़े पर नजर डाले तो मध्यप्रदेश में 2021 में 44, 2020 में 30, 2019 में 29, 2018 में 19, 2017 में 27 और 2016 में 34 बाघों की मौत हुई थी। प्रदेश के सात वन मंडल में ही 80 बाघों की मृत्यु हुई, जिसमें 16 का शिकार किया गया है। ऐसे 16 बाघ के शव मिले है जिनकी मौत बिजली के करंट से हुई है। 
 
बाघों के लिए सुरक्षित नहीं नेशनल पार्क!- प्रदेश में लगातार हो रही बाघों की मौत में सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि नेशनल पार्क में रहने वाले बाघ भी सुरक्षित नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बाघों की सबसे ज्यादा मौतें टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हुई है। कान्हा टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा 30 और बांधवगढ़ में 25 मारे गए थे।

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2022 में 15 जुलाई तक 74 बाघों की मौत हुई जिसमें 27 बाघ मध्यप्रदेश के थे। वहीं वन्य प्राणी सरंक्षण को लेकर कैग ने रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 2014 से 2018 के बीच 115 बाघों की मृत्यु हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगा INDIA ब्लॉक, लोकसभा में हंगामे के आसार

एमपी सीएम मोहन यादव की घोषणा, बनासकांठा मृतकों के परिजन को दी जाएगी आर्थिक सहायता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस बोले, रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उठाए जाएंगे कदम

मथुरा-काशी पर RSS का बड़ा बयान, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- कार्यकर्ता चाहें तो करें आंदोलन

Jobs : इस राज्य में आने वाली हैं 10,000 नौकरियां

अगला लेख