शौचालय न होने पर तहसीलदार ने लड़की को पीटा (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया
मध्यप्रदेश में राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में नाबालिग लड़की को तहसीलदार ने इसलिए तमाचा जड़ दिया क्योंकि उसके यहां शौचालय नहीं बना था। 

नगर को खुले में शौच मुक्त बनाने व स्वच्छ भारत अभियान को लागू करने को लेकर नगर पालिका द्वारा नगर में कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों पर सुबह से तैनाती की जाकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत नागरिकों को खुले में शौच करने के लिए मनाही की जाती है, लेकिन कहीं न कहीं इन कर्मचारियों द्वारा आम नागरिकों से कुछ ज्यादा ही बदतमीजी की जा रही है। अब तो यह अधिकारी भी मारपीट पर उतारू हो गए हैं।
इसका प्रत्यक्ष प्रमाण बाराद्वारी निवासी धूलजी विश्वकर्मा की 17 वर्षीय पुत्री सुनीता को तहसीलदार द्वारा चांटा मार दिया गया है। दरअसल, बालिका शौचालय निर्माण की रसीद बताने के लिए अपने घर में पर्ची लेने अंदर घुस रही थी, तभी निरीक्षण करने पहुंची तहसीलदार अमिता सिंह तोमर द्वारा सुनीता को समझाने की कोशिश की गई और इसी बीच उन्होंने गुस्से में आकर सुनीता को चांटा जड़ दिया।
 
सुनीता ने बताया कि शौचालय निर्माण की रसीद नगर पालिका में कटवाई जा चुकी है और हमारे घर पर शौचालय नहीं है तो फिर हम लोग कहां शौच के लिए जाएं। इस घटना को लेकर सुनीता के पिता धुलजी विश्वकर्मा का कहना है कि मारपीट करने से बेटी की हालत खराब है, वह डिप्रेशन में है।

उसे एक कान से सुनाई भी नहीं दे रहा। इस घटना से हमारा पूरा परिवार आहत है। पीड़ित परिवार ने घटना को लेकर तहसीलदार के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन दिया है। उनका कहना है कि तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। उल्लेखनीय है कि 
 
स्वच्छ भारत अभियान शासन का एक महत्वपूर्ण अभियान है, इसके तहत रोको-टोको अभियान में कर्मचारियों के दल द्वारा समझाइश दी जाती है, पर समझाइश देने के बजाय लोगों के साथ बदसलूकी किए जाने की अनेक घटनाएं सामने आ रही हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख