डायल-100 और फिंगर प्रिंट की जानकारी हेतु फॉरेंसिक विद्यार्थियों की ट्रेनिंग

Webdunia
शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (23:05 IST)
इंदौर। होल्कर महविद्यालय इंदौर के फॉरेंसिक विज्ञान के बीएससी व एमएससी फॉरेंसिक के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर के साइबर एक्सपेर्ट प्रो. गौरव रावल के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर कोमिश्नरेट का भ्रमण किया। 
 
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को डायल-100 सेवा के प्रचार-प्रसार के तहत पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र, IPS व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर व मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन और रजत सकलेचा, डीसीपी इंटेलिजेंस व सुरक्षा, इंदौर के निर्देशन में किया।
 
छात्रों ने सहायक उपनिरीक्षक ललित अवचरे व सहायक उप निरीक्षक अभिलाष सिंह के साथ कंट्रोल रूम के विभिन्न कार्यों जैसे फिंगर प्रिंट डिपार्टमेंट, सेंट्रलाइज सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और शहर के विभिन्न बिंदुओं पर लगाए गए सभी 184 सीसीटीवी कैमरा स्थानों और इसकी निगरानी प्रणाली के पीछे की तकनीकों के बारे में जाना। 
 
कंट्रोल रूम इंचार्ज, एसीपी सुभाष सिंह ने अपने संवाद सत्र में छात्रों को बताया की प्रदेश के किसी भी मोबाइल टॉवर क्षेत्र से 100 नंबर या 112 नंबर डायल कर आपातकालीन पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है। यदि आपकी सिम में बैलेंस भी नहीं है तब भी 100/112 नंबर डायल करने पर कॉल लगेगा। आप किसी अन्य मदद हेतु भी इन नंबरों को डायल कर सकते हैं। यह दोनों नंबर पूरी तरह निशुल्क हैं।
यही नहीं किसी अपराध के होने की संभावना होने पर भी आप डायल 100 या 112 को कॉल कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आप चाहें तो अपना नाम गुप्त रखकर भी इन नंबरों को डायल कर सकते हैं। यदि किसी स्थिति में नंबर डायल या कॉल ना लगने की स्थिति में व्हाट्सएप ऐप नंबर 7587600100 पर भी चैट कर पुलिस सहायता बुला सकते हैं।
 
राष्ट्रीय स्तर के साइबर-सुरक्षा एक्सपर्ट प्रो. गौरव रावल के द्वारा साइबर क्राइम और इसके प्रकारों तथा विभिन्न पहलुओं को शामिल किया। सोशल मीडिया सावधानियों पर उन्होंने छात्रों को अगाह किया कि किसी भी प्रकार के सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे फोन नंबर, स्थानीय पता, वर्तमान स्थान और वास्तविक जन्म तिथि न दें। प्रो. रावल ने बताया कि छात्र व छात्राएं अपने साथ हुई कोई भी ऑनलाइन दुर्व्यवहार व साइबर ठगी की शिकायत स्थानीय पुलिस या क्राइम ब्रांच (साइबर हेल्प लाइन नंबर 7049124445) के माध्यम से भी दर्ज करा सकते हैं।
 
इस अवसर पर होल्कर महविद्यालय इंदौर के फॉरेंसिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. गीता सरसन, डॉ. प्रमिला कोरी, अतिथि व्याख्याता प्रो. हर्षिता सोनाकर, प्रो. सिद्धि गीता सोहानी, प्रो. प्रियंका जमरा, प्रो. ईशा साहू, प्रो. शिवानी सोलंकी प्रो. मलय एवं रोहित भी उपस्थित रहे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

इजराइल के साथ युद्ध में 1060 ईरानियों की मौत

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी से निपटना भाजपा के लिए चुनौती?

संरा महासभा में अफगानिस्तान पर मतदान से भारत ने क्यों बनाई दूरी?

पीएम नरेंद्र मोदी देते हैं एंबुलेंस को रास्‍ता और उनके नेता लगा रहे सड़कों पर जाम

असदुद्दीन ओवैसी और किरेन रिजिजू के बीच नोकझोंक : क्या हुआ, किसने क्या कहा?

अगला लेख