इसके साथ प्रदेश के प्रत्येक जिले में महिला थाना खोलने जाने के प्रस्ताव को भी आज कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के 10 जिलों में पहले से ही महिला थाना मौजूद हैं,शेष 42 जिलों में भी महिला थाना प्रारम्भ किए जाएंगे। इसके साथ कैबिनेट ने प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी के 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में 3 दिन दूध देने का कैबिनेट में तय किया गया है।#Cabinet की बैठक में स्थानांतरण नीति पर चर्चा हुई। प्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले 01 मई से प्रांरभ होंगे।@MPVidhanSabha @BJP4MP #MPVidhanSabha pic.twitter.com/WKDeBYd2CG
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 16, 2021