dipawali

उज्जैन रेप केस में ऑटो चालक समेत 3 गिरफ्तार, ऑटो से मिले खून के निशान

Webdunia
गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 (10:48 IST)
Ujjain rape case : मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में जघन्य बलात्कार की शिकार 12 वर्षीय लड़की का इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में बुधवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल ने ऑपरेशन किया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है। इस बीच पुलिस ने एक ऑटो चालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस ने इस मामले में उज्जैन के एक ऑटो चालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। उसके ऑटो से मिले खून के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची ने जीवनखेड़ी से ऑटो लिया था। ऑटो की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। 
 
इससे पहले, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पीड़ित लड़की का इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा, लड़की उज्जैन के बाहर के किसी क्षेत्र की प्रतीत हो रही है। चूंकि वह (घटना को लेकर) ठीक तरह से जवाब दे नहीं पा रही है। इसलिए विशेषज्ञों और काउंसलर की मदद से उससे बातचीत का प्रयास किया जा रहा है।
 
बलात्कार की घटना को लेकर राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस के तीखे हमलों के बारे में पूछे जाने पर गृहमंत्री ने प्रतिप्रश्न किया, क्या आपको कांग्रेस के प्रमाण पत्र की जरूरत होगी?
 
लगभग 12 साल की एक लड़की सोमवार को उज्जैन के महाकाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक सड़क पर खून से लथपथ पाई गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा जांच में उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। महाकाल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना की जांच जारी है।
 
चूंकि नाबालिग लड़की की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे आगे के उपचार के लिए मंगलवार को इंदौर भेजा गया। जहां बुधवार को उसका ऑपरेशन किया गया। 
 

सम्बंधित जानकारी

कब दे रहे हैं CID को सबूत, राहुल ने CEC से पूछा, नरेन्द्र मोदी पर भी साधा निशाना

BSA Gold Star 650 : 500 ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, यह धमाकेदार बाइक मिलेगी पुरानी कीमत

देश के सबसे साफ इंदौर में चूहों का आतंक, एमवाए अस्पताल से देवी अहिल्या एयरपोर्ट तक जनता त्रस्त

Elon Musk के X को कर्नाटक HC से बड़ा झटका, मानने होंगे भारत के नियम, पढ़िए क्या है पूरा मामला

एमवाय के बाद अब इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री की पैंट में घुसा चूहा, पैंट उतारते ही मचा हंगामा, लगा इंजेक्‍शन

लद्दाख सुलग क्यों उठा? प्रदर्शन हिंसक होने पर सोनम वांगचुक ने तोड़ा अनशन, केंद्र सरकार को साजिश की आशंका

क्या लालू यादव को बेटी ने किडनी दान नहीं की थी, आखिर क्या है सच, रोहिणी आचार्य ने किया खुलासा

Bhilwara में नवजात से क्रूरता की सारी हद पार, खबर पढ़ कांप उठेगी आपकी रूह

रामलीला के दौरान ‘दशरथ’ को आया हार्ट अटैक, डायलॉग बोलते-बोलते स्टेज पर चली गई जान

लेह में आगजनी और हिंसा, सोनम वांगचुक ने 15 दिन से चल रही हड़ताल वापस ली

अगला लेख