जीतू पटवारी की नई टीम की पहली बैठक से दिग्गज नेताओं ने बनाई दूरी, स्वागत में बिछाया गया था रेड कॉर्पेट

विकास सिंह
गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (15:23 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लाख कोशिशों के बाद भी अपनी पार्टी के दिग्गज नेताओं को अपने साथ नहीं ला पा रहे है। पीसीसी चीफ बनाने के करीब 11 महीने बाद अपनी टीम का गठन भले ही जीतू पटवारी ने कर लिया हो लेकिन उसको लेकर हंगामा मचा हुआ है। आज प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में नई टीम की पहली बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं के बीच आपसी खींचतान और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। नई कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने से नाराज बैतूल के कांग्रेस नेताओं ने पीसीस दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं की नारजगी दूर करने के लिए खुद जीतू पटवारी को कांग्रेस दफ्तर के बाहर आना पड़ा।

दिग्गज नेताओं ने बैठक से बनाई दूरी-वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने आज पहले दिन बैठक से दूरी बना ली। प्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  और दिग्विजय सिंह समेत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई दिग्गज नेता नहीं पहुंचे। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्य अजय सिंह, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, प्रवीण पाठक, बाला बच्चन, फूल सिंह बरैया, नीटू सिंह सिकरवार, और शोभा ओझा बैठक में नहीं पहुंचीं।

कांग्रेस की पॉलिटिकल अफयेर कमेटी की बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ सरकार को घेरने के मुद्दें पर  मंथन हुआ। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में जमीनी स्तर, ब्लॉक पर पार्टी को मजबूत करने और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। इसके साथ बैठक में प्रदेश सरकार को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोहन सरकार के जो वादे पूरे नहीं हुए हैं. उन अधूरे वादों पर चर्चा होने के साथ सरकार को किन मुद्दों पर घेरा जा सकता है इस पर चर्चा हुई।

वहीं बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह से जब इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पहले कहा कि कुछ नेता बैठक में वर्चुअल जुडेंगे। इसका कारण उन्होंने शादियों को बताया। वहीं कांग्रेस नेताओं की दूरी पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जीतू पटवारी ने अपने नेताओं के लिए रेड कार्पेट बिछाया लेकिन फिर भी नेता नहीं हुआ। नरेंद्र सलूजा ने बैठक में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित नहीं आने पर कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जीतू पटवारी के खिलाफ बगावत कर दिया है और वह जीतू पटवारी की कार्यशैली से खुश नहीं है और प्रदेश कांग्रेस में बदलाव चाहते है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में Waqf से जुड़ी झड़पों में 3 लोगों की मौत, अदालत ने CAPF की तैनाती का दिया आदेश

लालकिला परिसर में 3 दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन का हुआ शुभारंभ

MP : गुना में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव

भारत पर टैरिफ का कितना पड़ेगा प्रभाव, BJP ने किया खुलासा

ईरान, अमेरिका परमाणु कार्यक्रम पर और बातचीत को हुए सहमत, 19 अप्रैल को होगी अगले दौर की वार्ता

अगला लेख