सागर यूनिवर्सिटी में हिजाब पहनकर छात्रा का क्लास रूम में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल

हिंदू संगठनों का हंगामा, जांच शुरू

विशेष प्रतिनिधि
शनिवार, 26 मार्च 2022 (18:10 IST)
भोपाल। कर्नाटक हिजाब विवाद के बाद अब मध्य प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी में मुस्लिम छात्रा के हिजाब पहनकर क्लास रूम में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। सागर के डॉ.हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में मुस्लिम छात्रा के नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में हिंदू संगठनों की आपत्ति के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
 
मुस्लिम छात्रा के क्लासरूम में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू जागरण मंच द्वारा विश्वविद्यालय को कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार संतोष सहगौरा ने बताया कि वीडियो क्लिप के साथ शिकायत मिली है और इसकी जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति बना दी गई है। उन्होंने कहा कि यह कमेटी मामले की जांच करेगी और तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा।

वहीं,विश्वविद्यालय में एक छात्रा द्वारा नमाज अदा करने पर कुलपति नीलिमा गुप्ता ने कहा,“हमने एक समिति बनाई है जो इस मामले के तथ्यों को रखेगी। छात्रों को निर्देश दिया गया है कि सारे धार्मिक कार्य वह अपने निवास स्थान या धर्मस्थल पर ही करें जिससे विश्वविद्यालय में पढ़ाई का माहौल रहे।”

विश्वविद्यालय के मीडिया अधिकारी विवेक जायसवाल ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान के परिसर में छात्रों के लिए कोई औपचारिक ड्रेस कोड निर्धारित नहीं है, लेकिन छात्रों को नैतिक यूनिफॉर्म पहनकर आना जरूरी है। वहीं, हिंदू जागरण मंच की सागर इकाई के अध्यक्ष उमेश सराफ ने बताया कि वीडियो में दिख रही लड़की लंबे समय से हिजाब पहनकर आती रही है।

उन्होंने कहा“शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की धार्मिक गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। वह लंबे समय से हिजाब में आ रही थी लेकिन शुक्रवार की दोपहर उसे क्लास के अंदर नमाज पढ़ते हुए देखा गया। यह आपत्तिजनक है। इस मामले में यूनिवर्सिटी के वीसी और रजिस्ट्रार के समक्ष शिकायत की गई है।” इस दौरान सराफ ने कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख